Aapnu Gujarat
રમતગમત

19वें खिताब के लिए मेदवेदेव से भिड़ेंगे स्पेनिश स्टार राफेल नडाल

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने इटली के माटियो बेरेटिनी को शिकस्त देकर अमेरिकी ओपन के पांचवें फाइनल में प्रवेश किया और अब उनकी कोशिश 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपनी झोली में डालने की होगी। दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी नडाल ने आर्थर एशे स्टेडियम में बेरेटिनी को 7-6 6-4 6-1 से शिकस्त देकर रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना रूस के पांचवें वरीय दानिल मेदवेदेव से होगा जिन्होंने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6 6-4 6-3 से पराजित किया। नडाल ने कहा, ‘अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं। सत्र के शुरू में कुछ कठिन परिस्थितियों के बाद आज यहां पहुंचना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’ उन्होंने सत्र के शुरू में कूल्हे की चोट के बाद वापसी करते हुए 12वां फ्रेंच ओपन खिताब हासिल किया था और अब उनकी निगाहें चौथे अमेरिकी ओपन खिताब पर लगी हैं। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो फेडरर, पीट सम्प्रास और जिमी कोनोर्स के अमेरिकी ओपन के रिकार्ड से महज एक खिताब पीछे हो जाएगे जिन्होंने यहां पांच ट्राफियां हासिल की हैं।

Related posts

आईसीसी रैंकिंग : खतरे में कोहली की बादशाहत

aapnugujarat

Rohit स्वाभाविक कप्तान : जयावर्धने

editor

ભારત શ્રીલંકાના પ્રવાસ પછી ૩ મહિનામાં ઘરઆંગણે ૨૩ ઇન્ટરનેશનલ મેચ રમશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1