Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચારરાષ્ટ્રીય

रूस-भारत के बीच ५० से ज्यादा समझौते हुए

रूस यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम में भारत और रूस को अहम सहयोगी बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच ५० से ज्यादा समझौते हुए हैं । पीएम मोदी ने रूस के साथ भारत के मजबूत संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देश आपसी सहयोग के माध्यम से एशिया पसिफिक क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेंगे । मोदी ने इस दौरान खासतौर पर रूसी राष्ट्रपति के साथ अपनी केमिस्ट्री का जिक्र किया । उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान रात १ बजे तक दोनों के बीच बातचीत होती रही । दस्विदानिया और गुजराती के आवजो के जरिए मोदी ने रूस और भारत की साझा संस्कृति का जिक्र किया । पीएम मोदी ने रूस और भारत की साझा विरासत का उल्लेख किया । उन्होंने कहा, मुझे ईईएफ में शामिल होने के लिए मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन से लोकसभा चुनावों से भी पहले मिल गया था । भारत की १२० करोड़ जनता ने जो भरोसा मुझ पर दिखाया वही भरोसा मेरे मित्र पुतिन ने भी दिखाया, मैं उन्हें भी धन्यवाद देता हूं । रूस और भारत की साझा विरासत है और हम भविष्य में इसे साथ लेकर जाएंगे । पीएम मोदी ने फार ईस्ट विजन की सफलता पर जोर देते हुए कहा, व्लादिवस्तोक यूरेशिया और पैसिफिक का संगम है । यह आर्कटिक और नॉर्दन सी रूट के लिए नए अवसर खोलता है । रूस का करीब तीन चौथाई भाग एशियाई है । फार ईस्ट इस महान देश की एशियन पहचान को मजबूत करता है । इस क्षेत्र का आकार भारत से करीब दो गुना है । जिसकी आबादी सिर्फ ६ मिलियन है । भारत और रूस इस क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे और यह वैश्विक समृद्धि के नए द्वार खोलेगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी २ दिनों के रूस दौरे पर पहुंचे । रूस में पीएम का शानदार स्वागत किया गया । रूस के नियमों के मुताबिक पीएम का राजकीय सम्मान किया गया और भारतीय समुदाय ने भी भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारों से पीएम का वेलकम किया । इस दौरान पीएम की रूस के प्रेजिडेंट व्लादिमिर पुतिन के साथ पर्सनल बॉन्डिंग भी नजर आई । प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति के सुदूर पूर्व विजन की सराहना करते हुए कहा, राष्ट्रपति पुतिन का सुदूर पूर्व के प्रति लगाव और विजन केवल इस क्षेत्र के लिए ही नहीं, अपितु भारत जैसे रूस के पार्टनर्स के लिए अभूतपूर्व अवसर लेकर आया है । भारत और फार ईस्ट का रिश्ता नया नहीं बल्कि बहुत पुराना है ।

Related posts

કિસાન સન્માન નિધિ યોજનાનો બદલાયો નિયમ

editor

ચીન સાથેની મિત્રતાના ગુણગાન ગાતા ઈમરાન ખાનનું ચીનમાં અપમાન

aapnugujarat

ભાજપ-ટીઆરએસ સાથે મળીને ચૂંટણી લડી શકે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1