Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

चीन में बिकेंगी भारत की जेनरिक दवाइयां

भारत की जेनरिक दवाएं अब चीन के लोगों के इलाज में सहायक हो सकेंगी। चीन ने अब तक जिन भारतीय जेनरिक दवाओं को फेक मेडिसिन की श्रेणी में रखा हुआ था उन्हें फेक लिस्ट से हटा लिया है। भारत के अलावा अन्य देशों की जेनरिक दवाइयां भी चीन में प्रतिबंधित थी। चीन ने भारत की कुछ जेनरिक दवाओं को ‘नकली दवा’ की सूची से हटा दिया है और 1 दिसम्बर से इनका कम मात्रा में ही सही लेकिन रोगियों द्वारा उपयोग किया जा सकेगा। 
चीन के नए संशोधित ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कानून से यह संभव हुआ है। अब तक चीन में सभी विदेशी जेनरिक दवाओं पर प्रतिबंध था और इन्हें नकली दवाओं की श्रेणी में डाला गया था और ये सभी यहां उपयोग करने के लिए अवैध थे। 1 दिसम्बर से इन दवाओं का उपयोग चीनी रोगियों द्वारा किया जा सकता है लेकिन थोड़ी मात्रा में। उन्हें ऐसा करने पर किसी कानूनी प्रक्रिया का भी सामना नहीं करना होगा। बता दें कि संशोधन से पहले इसके लिए दंड का प्रावधान था। सोमवार को देश की शीर्ष विधायिका नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के सत्र के अंत में संशोधन को मंजूरी दी गई और इसकी घोषणा की गई।

Related posts

हाइफा के शहीदों को पीएम मोदी का नमन, दी श्रद्धांजलि

aapnugujarat

ઉત્તર કોરિયાએ બેલેસ્ટિક મિસાઇલનું પરીક્ષણ કર્યું

editor

પાક.માં ચૂંટણીના એક દિવસ પહેલાં બે બ્લાસ્ટ : ૨૮નાં મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1