Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कश्मीर मुद्दे पर भड़के राहुल, कहा- आंतरिक मुद्दो में हस्तक्षेप न करे पाक

कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत की बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आज चेतावनी भरे लहजे में पाकिस्तान को कह दिया है की कश्मीर भारत का आतंरिक मामला है और आतंरिक मामलो में हस्तक्षेप न करे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पाकिस्तान द्वारा कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र में दायर की गई याचिका में अपने ट्वीट और बयानों का उल्लेख करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने लिखा, मैं इस सरकार से कई मामलों में असहमत हूं। लेकिन, मैं यह साफ कह देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इसमें हस्तक्षेप करने के लिए पाकिस्तान या किसी अन्य विदेशी देश के लिए कोई जगह नहीं है। जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है। क्योंकि यह पाकिस्तान द्वारा उकसाया और समर्थित है जिसे दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है। 
वहीं राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस ने भी सफाई जारी की है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पाकिस्तान ने राहुल गांधी के नाम का गलत इस्तेमाल किया, ताकि वह अपने झूठ को सही ठहरा सके। रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से राहुल गांधी के बारे में गलत सूचना दी गई है। दुनिया में किसी को संदेह नहीं है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और हमेशा बने रहेंगे। पाकिस्तान की शैतानी से यह सच नहीं बदलेगा। 
पाकिस्तान ने कश्मीर मामले में संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिखकर भारत की शिकायत की थी। इस चिठ्ठी में राहुल गांधी के बयानों का हवाला दिया गया था। इस चिट्ठी में भारत पर कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन और हिंसा को बढ़ाने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने इसमें लिखा कि भारत में मुख्य पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी माना है कि ‘कश्मीर में लोग मर रहे हैं’ और वहां हालात सामान्य नहीं हैं। राहुल गांधी के अलावा इस चिट्ठी में जम्मू कश्मीर के पूर् मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती का नाम भी शामिल है।

Related posts

દેશમાં કેમિકલ ફ્રી થશે ખેતર, નમામિ ગંગેને નવી તાકાત મળશે : વડાપ્રધાન મોદી

aapnugujarat

દિલ્હી સહિત ઉત્તર ભારત કાતિલ ઠંડીમાં લપેટાયું, કાશ્મીરમાં દટાયેલા જવાનોના મૃતદેહ મળ્યા

aapnugujarat

भारत अब अक्टूबर-नवंबर में काटरेसेट-3 का करेगा प्रक्षेपण : ISRO

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1