Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सुरेन्द्रनगर की महिला की संदिग्ध कांगो बुखार से मौत

गुजरात में मॉनसून के दौरान महामारी ने शिकंजे में लिया है, तब सुरेन्द्रनगर जिले की लींबडी तहसील के जामडी गांव की ७५ वर्षीय सुखीबहन करशनभाई मेणीया को संदिग्ध कांगो बुखार होने पर २० अगस्त को उनको तुरंत उपचार के लिए अहमदाबाद की एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया । इसके बाद रविवार रात को ११.३० बजे उनकी मौत होने पर अस्पताल सहित पूरे गुजरात का स्वास्थ्य प्रशासन सक्रिय हो गया है और राज्य में पहला कांगो बुखार से मौत का मामला सामने आने पर राज्य सरकार को जानकारी दे दी गई है । सरकार ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अब स्वास्थ्य संबंधित कदम उठाये जा रहे हैं ।
इस केस में प्रथम संदिग्ध तरीके से कांगो बुखार से सुखीबहन की मौत मामले में पूणे की वाइरोलोजी लेबोरेटरी में भेजा गया था । जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कांगो बुखार से मौत हुई होने का खुलासा हुआ । इस मामले में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी ने बताया कि, सुखीबहन मेणीया नाम की महिला की कांगो बुखार से मौत हुई होने का पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर राज्य सरकार को जानकारी दी गई है । उनकी उपचार करने वाले सभी पेरा मेडिकल स्टाफ की भी उपचार किया जा रहा है । जिस गांव (जामडी) में वह रहती थी, वहां भी इस मामले में जानकारी देकर सतर्कता के तहत कदम उठाने की सूचना दी गई है । २० अगस्त को लींबडी तहसील के जामडी गांव में दो महिलाओं की संदिग्ध डेंगू की वजह से मौत होने की चर्चा की वजह से सनसनी मच गई । जबकि तहसील स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों महिलाओं की डेंगू रिपोर्ट निगेटिव होने का बताया गया । जामडी गांव की सुखीबहन करशनभाई मेणीया और लीलाबहन वामाभाई सिंधव की तबियत बिगड़ने पर दोनों को उपचार के लिए सुरेन्द्रनगर सीयू. शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया । सीयू. अस्पताल में २० अगस्त को सुबह में ७.३० बजे उपचार के दौरान लीलाबहन सिंधव की मौत हुई थी ।

Related posts

વાર્ષિક પ૦ હજાર ટ્રકની ઉત્પાદન ક્ષમતા ધરાવતો પ્લાન્ટ કચ્છમાં શરૂ થશે

aapnugujarat

સુરેન્દ્રનગર ખાતે ‘રોજગાર દિવસ’ નિમિત્તે કાર્યક્રમ યોજાયો

editor

दधीची ऋषि रिवरब्रिज की फूटपाथ खतरनाक बन गई

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1