Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

आईएसआई खुद कर रहा है आतंकियों की भर्ती

जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटने और घाटी में आतंकियों के सफाए से पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है । एलओसी में घुसपैठ की साजिश के तहत पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई न सिर्फ युवाओं को आतंकी संगठन जॉइन करने के लिए उकसा रही है बल्कि उन्हें आतंकी बनने की ट्रेनिंग भी दे रही है । इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसियों को मिली जानकारी में इसका पता चला है । सूत्रों के मुताबिक इंटेलिजेंस एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आईएसआई पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद के बसनाडा कैंप में युवाओं को आतंकी संगठन जॉइन करने के लिए उकसा रहा है । आतंकियों के रिक्रूटमेंट के बाद उनको आतंकी संगठन अल बदर के लोगों से ट्रेनिंग दिलाई की योजना बनाई गई है । आतंकी तैयार करने के बाद आईएसआई उन्हें लीपा और केरन सेक्टर के लॉन्च पैड से एलओसी पार कर घुसपैठ कराने की तैयारी कर रहा है । इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक आतंकी संगठन पाकिस्तान के पेशावर और क्वेटा के ट्राइबल इलाकों में भी भर्ती अभियान चला रहे हैं और पीओके के पुंछ, बाग और कोटली में भी आतंकियों का भर्ती अभियान चला रहा है । इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी मिली है कि ९ अगस्त से आतंकियों की अंडर वॉटर ट्रेनिंग शुरू की गई है । ये ट्रेनिंग मीरपुर और स्यालकोट के आतंकी कैंपों में दी जा रही है । इसके साथ ही बालाकोट हमले के बाद जिन आतंकियों के अड्डे बदले गए थे उनके लिए दस दिन का रिफ्रेशर कोर्स शुरू किया गया है । ये रिफ्रेशर कोर्स पीओके के मनशेरा, गुलपुर और कोटली में कराया जा रहा है । इंटेलिजेंस एजेंसियों ने यह भी आगाह किया है कि आईएसआई और आतंकी कश्मीर में बीजेपी के नेताओं को भी निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं । साथ ही सुरक्षाबलों पर फिदायीन हमले करने और हथियार छीनने की साजिश रच रहे हैं ।

Related posts

लादेन को लेकर पाक में छिड़ा विवाद, विपक्ष बोला- इमरान खान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

editor

ईरान को नहीं US की परवाह

aapnugujarat

પાકિસ્તાનનાં બહાવલપુરમાં ઓઈલ ટેન્કરમાં આગથી ૧૫૫ લોકો ભડથુ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1