Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસરાષ્ટ્રીય

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.620 अरब डॉलर से बढ़कर 430 अरब डॉलर हुआ

देश का विदेशी मुद्रा भंडार नौ अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.620 अरब डॉलर बढ़कर 430.572 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में बढ़ोतरी के कारण यह तेजी दर्ज देखी गई है। इससे पहले दो अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 69.72 करोड़ डॉलर घटकर 428.952 अरब डॉलर रह गया था।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि आलोच्य अवधि में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.52 करोड़ डॉलर बढ़कर 398.739 अरब डॉलर हो गई। आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार 1.591 अरब डॉलर बढ़कर 26.754 अरब डॉलर हो गया। 
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिलने वाला विशेष आहरण अधिकार इस दौरान 67 लाख डॉलर बढ़कर 1.441 अरब डॉलर हो गया। वहीं कोष के पास देश का मुद्रा भंडार 70 लाख डॉलर बढ़कर 3.636 अरब डॉलर हो गया।

Related posts

Sensex slips down by 394.67 points and Nifty closes at 11811.15

aapnugujarat

એમપીમાં કોંગ્રેસે ૧૭ બળવાખોર નેતાઓને ઘરનો રસ્તો બતાવી દીધો

aapnugujarat

श्रीनगर में आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1