Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अंबाजी मंदिर सुबह में ६.१५ से रात १.३० बजे तक खुला रहेगा

श्री आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट की तरफ से भादरवी पूर्णिमा के मेले को लेकर माताजी के दर्शन का समय विशेष प्रकार से बढ़ाया गया है । सात दिन चलने वाले मेले के दौरान दूर-दूर से पैदल चलकर लाखों भक्त अंबाजी दर्शन करने आयेंगे तब सुबह में ६.१५ बजे से लेकर देर रात १.३० बजे तक माताजी के दर्शन कर सकेंगे । भादरवी पूर्णिमा को लेकर अंबाजी माता के दर्शन का समय बढ़ाने से लाखों भक्तों में भारी खुशी का माहौल छा गया है ।
प्रसिद्ध यात्रा धाम अंबाजी भादरवी पूर्णिमा का मेला ८ सितम्बर से शुरू होगा और सात दिन चलेगा । मेले की पूर्णाहुति १४ सितम्बर को होगा । इस दौरान लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे । इस दौरान सिर्फ शाम के समय ५ बजे से ७ बजे तक मंदिर बंद रखा जाएगा और इस दौरान सफाई कामकाज किया जाएगा । भादरवी पूनमीया संघ महामंडल और बनासकांठा प्रशासनिक तंत्र के साथ फिलहाल में ४ अगस्त की बैठक में मेले के दौरान एक्सपायरी डेट का माल बेचे जाने के बावजूद भी और धर्मशाला में किराया बढ़ा देते होने की शिकायत सामने आयी थी । इसके अलावा अहमदाबाद में कांकरिया स्थित डिस्कवरी राइड्‌स का कांड हुआ था ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए सावधानी रखने के लिए विशेष अनुरोध किया गया था । इस बार मेले के दौरान मंदिर में प्रसाद के काउंटर बढ़ाना तथा मंदिर दर्शन की व्यवस्था में सुधार करने की मांग की गई थी । अंबाजी में हुई बैठक में बड़ी संख्या में पगपाला संघों के मुख्य प्रतिनिधि उपस्थित होकर चर्चा की थी । इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा यात्रियों को पुलिस मित्र बनकर सहयोग देने के लिए अनुरोध किया गया था । यह भादरवी पूर्णिमा पर ३० लाख भक्तों के आने की संभावना को लेकर पुलिस को तैनात करने का आयोजन किया गया है । इसके साथ-साथ मेले में झुमींग और हाईफ्रिकवन्सीवाला सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी । अंबाजी आये यात्री सुख शांति से अपने वतन वापस जाए ऐसी व्यवस्था की जाएगी । पार्किंग से अंबाजी मंदिर तक यात्रियों को लाने -जाने की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी ।

Related posts

रथयात्रा के पहले बम विस्फोट की धमकी : पुलिस अलर्ट हुई

aapnugujarat

ન્યુ યર ઉજવણીમાં પોલીસનો સપાટો : ૧૭૦ને પકડી લેવાયા

aapnugujarat

સાબરમતીનદીમાંથી અજાણ્યા કપલ સહિત ચારના મૃતદેહ મળ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1