Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आज रक्षाबंधन : भाई-बहन के अमर और पवित्र प्रेम का त्यौहार

गुरुवार को भाई-बहन के अमर और पवित्र प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन का त्यौहार १५ अगस्त को सार्वजनिक छुट्टी होने से अहमदाबाद शहर सहित गुजरातभर में छुट्टी के साथ आजादी के पर्व और रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर भारी उत्साह का माहौल छा गया है । विशेष करके रक्षाबंधन को लेकर बहनों में उत्सुकता छाया गया है । बहनों ने अपने भाई को प्रेम, भावना और आशीर्वाद के साथ राखी बांधने की तैयारी की है इसके सामने भाईयों ने अपनी बहन को भेट-उपहार देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं । रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बुधवार को देर रात तक राखी बाजार में भारी भीड़ और बहन काफी संख्या में देखने को मिली । शहर सहित राज्यभर में बहनों में गुरुवार के त्यौहार को लेकर भारी उत्साह रहा है । रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर गुरुवार के कार्यक्रम भी निश्चित किए गए हैं । गुरुवार को १५ अगस्त होने से शहर सहित राज्यभर में झंडारोहण और देशभक्ति के कई कार्यक्रमों का विशेष आयोजन किया गया है ।
इस वर्ष में राखी बाजार में तरह-तरह की राखियां, वेराइटी के साथ उपलब्ध है तो, सोना-चांदी की राखी खरीदने वाले भी एक अलग वर्ग होने से इसमें भी डिमांड रही है । इस बार रक्षाबंधन १५ अगस्त दोनों साथ में आने की वजह से और फिलहाल में जम्मू-कश्मीर में ३७० अनुच्छेद और ३५ ए धारा हटाये जाने से देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति की भावना मजबूत करती राखियां भी मार्केट में काफी बिक्री हो रही है । चाइनीज राखियां की बोलबाला है बच्चों के लिए छोटाभीम, पोको, मोटू-पतलु सहित की टेटू स्टाइल की और खिलौनेवाली राखी लोगों को काफी आकर्षित कर रही हैं । लेटेस्ट ट्रेन्ड और बदलते जमाने के साथ पुराने जमाने के फुलगोटा की राखियां भी बहनों के लिए इतनी ही कीमती और डिमांड वाली है । भाई भी अपनी बहन हमेशा सुखी रहे और उनके जीवन में कभी भी दुःख का सामना नहीं करना पड़े इस प्रार्थना करके इसे भेट-उपहार देते हैं । गुरुवार को रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार को लेकर अहमदाबाद शहर सहित राज्यभर में विशेष करके बहनों में भारी उत्साह और उमंग का माहौल छा गया है । भारत के मुख्य त्यौहारों में रक्षाबंधन भी शामिल है । सिर्फ एक ही ऐसा त्यौहार है जिस दिन लड़कियों-बहनों का सबसे ज्यादा महत्व होता है ।

Related posts

નવરાત્રિ ધામધૂમથી ઉજવાશે પણ મોંઘવારી ખેલૈયાઓનેે નડશે

aapnugujarat

१८ किमी के समग्र रूट पर रथयात्रा का रिहर्सल हुआ

aapnugujarat

एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं हुआ तो १००० तक जुर्माना

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1