Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा अध्यक्ष शाह ने कसी कमर

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सरगर्मी बढ़ गई हैं । सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार चुनने के लिए एक तीन सदस्यीय कमिटी का गठन किया हैं । पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वैकैया नायडू और वित्त मंत्री अरुण जेटली इस कमिटी के सदस्य होंगे । यह कमिटी राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए एनडीए के घटक दलों से बातचीत करेगी । गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पांच वर्ष का कार्यकाल २४ जुलाई को खत्म हो रहा हैं । राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर अगर सर्वसम्मति नहीं बनेगी तो १७ जुलाई को चुनाव कराए जाएगे । इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख २८ जून हैं । भाजपा चीफ शाह ने आज जारी एक पत्र में पार्टी के इन तीनों वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न राजनीतिक दलों से चर्चा कर राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वसम्मति बनाने का काम सौंपा हैं । राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की तरफ से कई नाम चर्चा में हैं। सत्ताधारी दल के पास टीआरएस और जगन रेड्डी की पार्टी का समर्थन हैं । हाल के विधानसभा चुनाव में यूपी उत्तराखंड में अच्छी जीत का भी भाजपा को फायदा मिलने की उम्मीद हैं । कुल मिलाकर एनडीए का राष्ट्रपति चुनाव में पलड़ा भारी दिखाई दे रहा हैं । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं । शिवसेना का रुख भाजपा के लिए मुश्किल पैदा कर सकती हैं । उधर विपक्षी दल भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति चुनाव के लिए शतरंज की बिसात बिछाने में लगे हुए है । दोनों पक्षों की तरफ से अभीतक किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई हैं । सोनिया गांधी ने चुनाव पर चर्चा के मद्देनजर इस महीने की शुरुआत में विपक्षी पार्टियों के दस सदस्यीय उपसमूह का गठन किया था ।

Related posts

વડાપ્રધાન પદ માટે રાહુલ ગાંધી કરતા માયાવતી વધુ યોગ્ય : સુધીન્દ્ર ભદોરિયા

aapnugujarat

Layer of haze is lingering Delhi’s sky, as air quality dips

editor

उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के ब्यास स्टेशन को मिला ISO 14001-2015

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1