Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भारत की गोलीबारी में तीन पाक नागरिकों की मौत हुई

पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन कर एक तरफ फायरिंग जारी रखी गई । तब अमेरिका समेत के आंतरराष्ट्रीय समुदाय को उलजाने के इरादे से पाकिस्तान ने आज आरोप लगाया था कि भारतीय सैनिकों द्वारा की गई फायरिंग में तीन पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई हैं । पाकिस्तान ने भारतीय डेप्युटी हाईकमिश्नर को शिकायत करने के लिए बुलाया गया और भारतीय जवानों द्वारा की गई गोलीबारी पर बात की गई । डिरेक्टर जनरल (साउथ एशिया एन्ड सार्क) मोहम्मद फैजल ने आज भारतीय डेप्युटी हाई कमिश्नर जेपी िंसंह को बुलाया था और भारतीय सुरक्षा दलों द्वारा की जा रही फायरिंग को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी । पाकिस्तान ने आरोप लगाते हुए कहा कि १० और १२ जून के दिन चिरिकोट और होटस्प्रिंग सेक्टर में फायरिंग मंे ३ पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई हैं । पाकिस्तान की विदेश कचहरी द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि जान बुजकर पाकिस्तानी नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा हैं । आंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार और मानवतावादी कानून का उल्लंघन हो रहा हैं । डिरेक्टर जनरल ने २००३ के युद्ध विराम की समजूती को मान देने भारत को अपील की हैं । साथ ही सीजफायर उल्लंघन के मामले में जांच करने की कहा हैं । नियंत्रण रेखा पर शांति बहाल करने अपील की थी । पाकिस्तानी सेना ने एक निवेदन में कहा कि भारतीय सैनिक गोलीबारी कर रहे हैं । तीन नागरिकों की मौत हो चुकी हैं । भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध पिछले काफी दिन से तंग हैं ।

Related posts

ગડકરીએ કહ્યું : વડાપ્રધાન બનવાની ન તો મારી ઈચ્છા છે, ન તો આરએસએસની કોઈ યોજના

aapnugujarat

૨૦૨૨ ચૂંટણીમાં કેપ્ટનને યથાવત્‌ રાખવા પર કોંગ્રેસ હાઇકમાન્ડની લીલીઝંડી

editor

‘एक भाषा, एक देश’ के विचार को चिदंबरम ने बताया खतरनाक

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1