Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सेंसेक्स 254.55 अंक उछलकर 37,581.91 पर हुआ बंद

ऑटोमोबाइल तथा बैंकिंग कंपनियों के शेयरों के बढ़िया प्रदर्शन से कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.55 अंक (0.68%) उछलकर 37,581.91 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 77.20 अंकों (0.70%) की मजबूती के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ। 
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,807.55 का ऊपरी स्तर तथा 37,406.26 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,181.45 का उच्च स्तर तथा 11,062.80 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 16 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 14 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 27 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, 22 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तथा एक कंपनी के शेयर में कारोबार नहीं हुआ।

Related posts

जल्द ही रुपे क्रेडीट कार्ड जारी करेगा नैशनल पैमेंट्‌स कॉर्पोरेशन

aapnugujarat

सऊदी अरब पर ड्रोन हमले से महंगा हुआ कच्चा तेल

aapnugujarat

એમેઝોનના બોર્ડ ઓફ ડિરેક્ટર્સમાં ભારતીય મૂળના ઈન્દિરા નૂઈ સામેલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1