नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने क्रेडिट कार्ड बिजनस में भी कदम रख दिया हैं और एक महीने में अपने रुपे क्रेडिट कार्ड की कमर्शल लॉन्चिंग भी कर देगा । इस बात की जानकारी एक टॉप अधिकारी ने दी । एनपीसीआई के चेयरमेन एम बालचंद्रन ने रिपोर्टरों को बताया कि शायद एक महीने में हम (रुपे क्रेडिट कार्ड की ) कमर्शल लॉन्चिंग कर दें । बालचंद्रन ने कहा कि एनपीसीआई अभी रुपे डेबिट काड्र्स ऑफर कर रहा हैं और इसने रुपे क्रेडिट कार्ड की पायलट लॉन्चिंग के लिए १० सरकारी और को ओपरेटिव बैकों से हाथ मिलाया हैं । एनपीसीआई ने अप्रैल २०१२ में रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया था । बालचंद्रन ने कहा कि हम रुपे कार्ड का क्रेडिट कार्ड वर्जन लॉन्च करने जा रहे हैं । लॉन्च कैंपेन के तहत हमने अलग -अलग ३०० से ज्यादा वर्कशोप कर रहे हैं । कुछ आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि देश में संचालित ७७ करोड़ ५० लाख डेबिट काड्र्स के मुकाबले क्रेडिट काड्र्स की संख्या महज ढाई करोड़ हैं । उन्होंने कहा कि रुपे क्रेडिट कार्ड को चार वैरियंट्स में पेश किया जाएगा । इनमें सबसे बड़े वैल्यू के कार्ड पर १० लाख रुपये तक का इंश्योरेंस ओफर किया जाएगा । भविष्य के लॉन्चिंग कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि एनपीसीआई टैप एंड गो कार्ड लॉन्च करेगा जो कोच्ची मेट्रो में यात्रा के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी १७ जून को कोची मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रहे हैं । उन्होने कहा कि हम उसी दिन बेंगलुरु में भी बीएमटीसी (बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) के लिए इसी तरह का कार्ड लॉन्च करेंगे ।
આગળની પોસ્ટ