Aapnu Gujarat
રમતગમત

फोर्ब्स ने दुनिया की १५ महिला खिलाड़ियों की सूची जारी की : सेरेना विलियम्स टॉप पर

स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में एकमात्र भारतीय हैं । फोर्ब्स द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में सिंधु दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों में १३वें स्थान पर हैं । फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दुनिया की १५ महिला खिलाड़ियों की यह सूची जारी की है । इस सूची में अमेरिका की दिग्गज टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स टॉप पर हैं ।
फोर्ब्स द्वारा जारी सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला ऐथलीट्‌स २०१९ की इस सूची के मुताबिक सिंधू की कमाई ५५ लाख अमेरिकी डॉलर (करीब ३८ करोड़ ८६ लाख ८७ हजार रुपये) है । फोर्ब्स ने कहा, सिंधू भारतीय बाजार में कमाई करने वाली अग्रणी महिला ऐथलीट हैं । साल २०१८ के एंडिंग सीजन बीडब्ल्युएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं । दुनिया की शीर्ष १५ खिलाड़ियों की इस सूची में सेरेना विलियम्स पहले पायदान पर हैं । सेरेना की कुल कमाई २९.२ मिलियन डॉलर (करीब करोड़ अमेरिकी डॉलर) है । फोर्ब्स ने बताया कि ३७ वर्षीय सेरेना अगले साल तक टेनिस खेलेंगी । इसके बाद वह अपनी नई पारी के रूप में क्लोथिंग लाइन में ‘एस बाइ सेरेना’ में आएंगी, और २०२० तक वह जूलरी और सौंदर्य उत्पादों को भी लॉन्च करेंगी । इस फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर जापान की नाओमी ओसाका हैं, जिन्होंने २०१८ यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था । इस खिताबी मुकाबले में ओसाका ने २३ बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना को मात दी थी । ओसाका की कुल कमाई २४ लाख अमेरिकी डॉलर है । १५ महिला ऐथलीट्‌स वाली इस सूची में उनके महिलाओं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनकी कमाई ५० लाख अमेरिकी डॉलर है । अगर इतनी कमाई के लिहाज से पुरूष खिलाड़ियों पर नजर डालें तो ५० लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई करने वाले १३०० से ज्यादा पुरूष खिलाड़ी इस साल ऐसे होंगे ।

Related posts

પંતની રમતમાં નિખાર આવશે અને ધમાકેદાર પ્રદર્શન કરશેઃ રિકી

editor

मेरे बच्चों को उनकी काबिलियत पर परखा जाएःसचिन

aapnugujarat

ऑलराउंडर के पैमाने पर खरे नहीं उतर पा रहे हार्दिक पंड्या : रोजर बिनी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1