Aapnu Gujarat
Uncategorized

सौराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिशः किसानों में खुशी की लहर

सौराष्ट्र और कच्छ के कई हिस्सों में बरसाती माहौैल जारी रहा हैं । कई जगहों पर भारी और कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है । मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बारी बारिश की कोई चेतावनी आज जारी नहीं की गई हैं । जिससे तंत्र को राहत हुई हैं । दूसरी तरफ हल्की से मध्यम बारिश का दौर सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, दीव दमण, उत्तर गुजरात और कच्छमें जारी रहे ऐसी संभावना हैं । सौराष्ट्र के कई हिस्सों में बरसाती माहौल आज जारी रहा हैं । आज सौराष्ट्र के अधिकत्तर इलाकों में बारिश जारी रही हैं । मिली जानकारी के अनुसार वल्लभीपुर में तीन इंच, गारीयाधार में डेढ़ ईच, पालीताणा में दो इंच, सावरकुंडला में एक इंच, मालिया में एक इंच, जामजोधपुर में आधा इंच बारिस दर्ज हुई हैं । राजकोट में भी बारिश का दौर जारी रहा हैं । धार्मिक स्थल माने जाते पालिताणा में दो इंच बारिश होने पर कई जगहों पर पानी भर गए हैं । दूसरी तरफ वल्लभीपुर में सबसे अधिक तीन इंच बारिश दर्ज हुई हैं । उत्तर गुजरात में चार इंच बारिश दर्ज हुई हैं । साबरकांठा के खेडब्रह्मा में दो इंच बारिश दर्ज हुई हैं । खेडब्रह्मा, वडाली तहसील में उल्लेखनीय बारिश हुई हैं । दूसरी तरफ झालावाड में बरसाती माहौल जारी रहा हैं । सुरेन्द्रनगर जिले में भी बारिश का माहौल जारी रहा हैं । सभी नदी नहरो मे पानी बढ़ गया हैं । राज्य में अधिकत्तर इलाकों में बारिश हो जाने पर मौसम सुहाना हो गया हैं । लोगों ने गर्मी से राहत का अहसास किया हैं । वलसाड में पांच इच बारिश दर्ज हुई हैं । जिससे कई जगहों पर पानी भर गए हैं । नीचले इलाके सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं । अमरेली के धारी तहसील के वावडी गाम में नहर टूटने से पूरे इलाके में पानी भर गए हैं । दूसरी तऱफ ट्राफिकजाम की स्थिति देखने मिली थी । राजकोट के गोंडल, चोटीला, जेतपुर समेत की तहसीलों में भी बारिश दर्ज की गई हैं । जिसके कारण राजकोट के लोगों में भी खुशी की लहर फैल गई हैं । सौराष्ट्र में अधिकत्तर इलाकों में बारिश दर्ज की गई हैं ।

Related posts

પ્રથમ વાર્ષિક પુણ્યતિથિએ શહિદ સ્મારકની અનાવરણ વિધિ

editor

GST collection drop for 3rd month

aapnugujarat

રાજકોટની એઇમ્સ ૧૨૫૦ કરોડના ખર્ચથી તૈયાર કરાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1