Aapnu Gujarat
ગુજરાત

महिला सिक्योरिटी गार्ड के एकाउन्ट से २० हजार लेकर शख्स रफुचक्कर

शहर के मेघाणीनगर इलाके में हेवमोर आइस्क्रीम की महिला सिक्योरिटी गार्ड उसके स्टेट बैंक ओफ इंडिया के एटीएम में पैसे उठाने गई तब एक लूटेरे ने उनकी रसीद नहीं निकली हैं ऐसा कहकर महिला सिक्योरिटी गार्ड को विश्वास में लेकर एटीएम का पीन नंबर डलवाकर उसके एकाउन्ट से २० हजार रुपये उठाकर फरार हो गया हैं । महिला सिक्योरिटी गार्ड ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई हैं । जिसके बाद शिकायत के तहत मेघाणीनगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के तहत आरोपी को गिरफ्तार करने की दिशा में कार्रवाई शुरु कर दी हैं । मिली जानकारी के अनुसार शहर के मेघाणीनगर इलाके में आसोडिया सोसायटी में रहते मंजूलाबेन डाह्याभाई परमार हेवमोर आइस्क्रीम में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी करते हैं । गत दिन उनको पैसो की आवश्यकता होने पर वह इलाके में ही एसबीआई के एटीएम सेन्टर में पैसे उठाने गए थे । उन्होंने एटीएम से पांच हजार रुपये उठाए थे । उस समय एक युवक आया और कहा कि आपने पैसे उठाए उसकी रशीद नहीं निकली हैं लाओ मैं निकाल देता हू । जिसके बाद मंजूलाबहन से पान नंबर डलवाया गया था । जिसके बाद उसने कहा कि शायद एटीएम में परेशानी हैं इसीलिए रशीद नहीं निकलती हैं जिसके बाद मंजूलाबेन वहां से निकल गए थे । रास्ते में ही फोन में मेसेज आया कि आपके एकाउन्ट से २०००० रुपये उठाए गए हैं । जिसके बाद मंजूलाबेन ने युवक पर आशंका जताई । जिसके कारण मंजूलाबेन वापस एटीएम के पास लौटे । युवक वहां पर नहीं था । मंजूलाबेन को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की बात मालूम पड़ी तो उन्होंने मेघाणीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी । जिसमें तह पुलिस ने फरार शख्स की खोजबीन शुरु कर दी हैं ।

Related posts

સરકાર નપુંસક :દીકરીઓને કરાટે કલાસ કરાવવા હાર્દિક પટેલની અપીલ

aapnugujarat

યુવતીનું સ્ત્રીબીજ કાઢી લેનાર પિયુષ પટેલની ધરપકડ

aapnugujarat

गांधीनगर अक्षरधाम मंदिर 30 नवंबर तक बंद

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1