Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

संस्थाओं को नष्ट करने में जुटी हैं बीजेपी सरकार : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑटो क्षेत्र के संकट और आर्थिक विकास में आई सुस्ती संबंधी खबरों को लेकर सरकार पर निशाना साधा । आर्थिक मंदी की खबरों और रोजगार संकट पर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की सरकार सिर्फ संस्थाओं को नष्ट करने में अपना वक्त लगा रही है । राहुल ने इससे पहले शुक्रवार को भी आर्थिक मंदी की खबरों पर सरकार को घेरा था । राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार देश में कुछ निर्माण नहीं कर सकती । वह सिर्फ दशकों की कड़ी मेहनत से बनी संस्थाओं को नष्ट कर सकती है । पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्‌वीट किया, बीजेपी सरकार कुछ निर्माण नहीं कर सकती । वह सिर्फ उन चीजों को नष्ट कर सकती है जो दशकों की कड़ी मेहनत और लगन से निर्मित हुई हैं । इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि देश के कुछ जाने-माने उद्योगपतियों के आगाह करने के बावजूद यह सरकार विकास के बजाय विभाजन में लगी हुई है । सुरजेवाला ने ट्‌वीट किया, कार बिक्री में १५ से ४८ प्रतिशत तक की गिरावट । ३० इस्पात कंपनियां बंद हुईं । सुरजेवाला ने दावा किया, औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख नाम राहुल बजाज, आदि गोदरेज, नारायणमूर्ति ने सामाजिक वैमनस्य, घृणा अपराध और मंदी को लेकर आगाह किया । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, फिर भी मोदी सरकार रोजगार के बजाय तिरस्कार और विकास के बजाय विभाजन पर ध्यान लगाए हुए है । यह न्यू इंडिया है ।

Related posts

बजट देश का: देश की महिला वित्त मंत्री चंद मिनट में खोलेंगी पिटारा

aapnugujarat

મહારાષ્ટ્રમાં ખાદ્યપદાર્થોમાં ભેળસેળ કરનારાઓને આજીવન કેદ થશે

aapnugujarat

છેલ્લાં ચાર વર્ષમાં મોદી સરકારને આર્થિક મોરચે ઘણી સફળતા મળી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1