Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मुंबई में भारी बारिश से जान की आफत, दो लोगों की मौत

मुंबई में शुक्रवार रात से शुरू भारी बारिश शनिवार को भी जारी है । मौसम विभाग की ओर से रविवार तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है । इसी बीच जहां मुंबई और आसपास के इलाकों में सड़कें लबालब भर गई हैं और शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है, वहीं अलग-अलग हादसों में २ लोगों की मौत हो गई है, तीन लापता हैं और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है । नवी मुंबई के खारघर की पांडवकड़ा पहाड़ियों में ड्राइविंग रेंज के नजदीक झरने में शनिवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचीं चार लड़कियां झरने में बह गईं । घटना शनिवार सुबह ११ बजे की है जब पहाड़ी से आते झरने के बहाव में उनका संतुलन बिगड़ गया । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक लड़की का शव बरामद कर लिया है जिसकी पहचान चेंबूर की नेहा जैन के रूप में हुई है । अभी बाकी तीन लड़कियों की तलाश की जा रही है ।
उधर, भारी बारिश के दौरान करंट लगने से ठाणे में एक युवक की मौत हो गई । ठाणे के धर्मवीर नगर में १८ साल के संतोष गोले को फ्रिज का प्लग निकालते वक्त करंट लग गया । ठाणे महानगर पालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के अध्यक्ष संतोष कदम ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि संतोष को ठाणे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । वहीं, ठाणे की ही घोडबंदर रोड स्थित वसंत लीला संकुल में कंपाउंड वॉल गिरने से एक कार दब गई । पालघर जिले के कसा तालुक में वरोटी गांव में उफनाती सूर्या नदी पर बने पुल में ४ मवेशी बह गए । एक अन्य हादसे में मुंब्रा में एक बेकरी की छत गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया । उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । राज्य के कई इलाकों में भारी जलभराव और तेज बारिश के दौरान बहाव में गाड़ियां ही बह गईं । हालात को देखते हुए ठाणे, रायगड़, पालघर, रत्नागिरी, कोल्हापुर, नंदुरबार, नासिक, गढ़चिरोली जिलों के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई ।

Related posts

રાહુલે અમેઠીમાંથી ઉમેદવારીપત્ર દાખલ કર્યું

aapnugujarat

પુલવામા હુમલો : જે લોકોના મનમાં છે તે જ તેમના મનમાં છે : મોદીની ફરી ખાતરી

aapnugujarat

સત્તા માટે ચાને પણ બદનામ કરી શકે છે કોંગ્રેસ : મોદી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1