Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

संस्थाओं को नष्ट करने में जुटी हैं बीजेपी सरकार : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑटो क्षेत्र के संकट और आर्थिक विकास में आई सुस्ती संबंधी खबरों को लेकर सरकार पर निशाना साधा । आर्थिक मंदी की खबरों और रोजगार संकट पर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की सरकार सिर्फ संस्थाओं को नष्ट करने में अपना वक्त लगा रही है । राहुल ने इससे पहले शुक्रवार को भी आर्थिक मंदी की खबरों पर सरकार को घेरा था । राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार देश में कुछ निर्माण नहीं कर सकती । वह सिर्फ दशकों की कड़ी मेहनत से बनी संस्थाओं को नष्ट कर सकती है । पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्‌वीट किया, बीजेपी सरकार कुछ निर्माण नहीं कर सकती । वह सिर्फ उन चीजों को नष्ट कर सकती है जो दशकों की कड़ी मेहनत और लगन से निर्मित हुई हैं । इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि देश के कुछ जाने-माने उद्योगपतियों के आगाह करने के बावजूद यह सरकार विकास के बजाय विभाजन में लगी हुई है । सुरजेवाला ने ट्‌वीट किया, कार बिक्री में १५ से ४८ प्रतिशत तक की गिरावट । ३० इस्पात कंपनियां बंद हुईं । सुरजेवाला ने दावा किया, औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख नाम राहुल बजाज, आदि गोदरेज, नारायणमूर्ति ने सामाजिक वैमनस्य, घृणा अपराध और मंदी को लेकर आगाह किया । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, फिर भी मोदी सरकार रोजगार के बजाय तिरस्कार और विकास के बजाय विभाजन पर ध्यान लगाए हुए है । यह न्यू इंडिया है ।

Related posts

भारत में मिस करने लायक कुछ भी नहीं : विजय माल्या

aapnugujarat

कोकराझार में बस-ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 20 घायल

editor

देश में पिछले 24 घंटे में 11,039 नए मामले आए सामने

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1