Aapnu Gujarat
Uncategorized

रादडिया किसान नेता और गरीबों के आवाज थे : रुपाणी

जामकंडरोणा में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने लंबी बीमारी के बाद मृतक विठ्ठलभाई रादडिया के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करके उनके परिजनों को सांत्वना दी । मुख्यमंत्री ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व सांसद स्वर्गीय विठ्ठलभाई रादडिया के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, विठ्ठलभाई किसान नेता और गरीबों के आवाज थे । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि, वह जमीनी कार्यकर्ता थे, काफी संघर्ष करके वह लोकप्रिय नेता बने थे । उनके जाने से गुजरात के नेतृत्व में काफी कमी महसूस होगी । स्वर्गीय विठ्ठलभाई रादडिया के पुत्र और अन्न और नागरिक आपूर्ति मंत्री जयेशभाई रादडिया से मिलकर उनके दुख के समय में सभी लोग उनके साथ है यह कहा । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि, स्वर्गीय विठ्ठलभाई रादडिया अधुरा सपने को जयेशभाई और उनकी टीम पूरा करेगी । स्वर्गीय विठ्ठलभाई रादडिया के अंतिम दर्शन पर उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, मंत्री धर्मेन्द्रसिंह जाडेजा, प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी, गोरधनभाई झडफिया, राजकीय, सामाजिक अग्रणी तथा कलेक्टर डॉ. राहुल गुप्ता, पुलिस कमिशनर मनोज अग्रवाल, म्युनिसिपल कमिशनर बंछानिधि पानी, जिला विकास अधिकारी अनील राणावासीया, सामाजिक और सहकारीक्षेत्र के सीनियर तथा सौराष्ट्रभर में से किसानों, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वर्गीय विठ्ठलभाई को पुष्पांजलि अर्पित की ।

Related posts

વેરાવળ ખાતે મહિલા શિક્ષણ દિવસની ઉજવણી સંપન્ન

aapnugujarat

સુરતમાં મિત્રએ મિત્રની કરી હત્યા

editor

સુરત ભાજપમાં ગાબડું : ૪૦૦ કાર્યકર્તાઓ આમ આદમી પાર્ટીમાં જાેડાયા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1