Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा : हमलावरों ने बीजेपी सांसद के आवास पर की फायरिंग

बीते कई महीनों से बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीतिक संघर्ष का गढ़ बने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है । लोकसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं के बाद एक बार फिर पश्चिम बंगाल के उत्तर २४ परगना जिले में बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बड़ा हमला हुआ है । बैरकपुर सीट से सांसद अर्जुन सिंह के परिवार का कहना है कि उनके घर पर अज्ञात हमलावरों ने बीती रात बम से हमला किया है । इसके अलावा आवास पर कई राउंड फायरिंग भी की गई है । सिंह के परिवार ने इस घटना के बाद राज्य की सतारुढ़ टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उत्तर २४ परगना जिले के जगतदल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद सांसद के घर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । इसके अलावा अर्जुन सिंह के बेटे सौरभ सिंह की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है । अर्जुन सिंह के परिवार ने इसे एक जानलेवा हमला बताते हुए इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया है । वहीं घटना के बाद तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इलाके में सत्तारुढ़ दल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया । सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त यह घटना हुई अर्जुन सिंह अपने घर पर नहीं थे ।
अर्जुन फिलहाल दिल्ली में संसद के सत्र में शामिल होने के लिए मौजूद हैं और उनके परिवार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद अर्जुन के घर के बाहर आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं । इसके अलावा पुलिस इस हमले में शामिल लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है ।

Related posts

ચીફ જસ્ટિસ તરીકે દિપકકુમાર મિશ્રાની પસંદગી, ૨૭મી ઓગષ્ટે શપથ લેશે

aapnugujarat

જેડીએસ ધારાસભ્યનો દાવો – બીજેપી તરફથી મળી ૫ કરોડની લાંચ, સીએમના કહેવા પર પાછા આપ્યાં

aapnugujarat

ઉપવાસ દલિતોનો ઉપહાસ છે : ભાજપ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1