Aapnu Gujarat
રમતગમત

रणजी की नॉकआउट मैचों में इस्तेमाल करेंगे DRS : BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साळ कर दिया है कि इस सीजन में रणजी नाकआउट मुकाबलों में लिमिटेड डीआरएस का उपयोग किया जाएगा। बीसीसीआई के मुताबिक डीआरएस में हॉकआउ और अल्ट्राएज का उपयोग नहीं होगा। इन दो तकनीकों का इस्तेमाल इंटरनेशनल क्रिकेट में किया जाता है।
बीते सीजन में रणजी मुकाबलों में खराब अम्पायरिंग की शिकायत आई थी। इसमें सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान चेतेश्वर पुजारा को जोरदार निक के बावजूद आउट नहीं दिया गया था। बीसीसीआई के महाप्रबंधक सबा करीम ने लिमिटेड डीआरएस के उपयोग की पुष्टि की है। 
करीम ने कहा, बीते साल कुछ नॉकआउट मैचों के दौरान अम्पायरों से कुछ गलतियां हुई थीं और इसी कारण हमने इस तरह की स्थिति से बचने के लिए लिमिटेड डीआरएस का उपयोग करने का फैसला किया है। भारत में क्रिकेट का काम देख रही प्रशासकों की समिति ने इस साल जून में लिमिटेड डीआरएस को हरी झंडी दे दी थी।

Related posts

Former Chelsea, Bayern Munich winger Arjen Robben retires from Football

aapnugujarat

विश्व कप खिताब हमारी तरफ से पाजी को तोहफा था : कोहली

editor

मैं बल्लेबाजी क्रम में नीचे आ सकता हूं : विराट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1