Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

चरमपंथी समूह दलित पैंथर के संस्थापकों में से एक राजा ढाले का निधन

चरमपंथी समूह दलित पैंथर के संस्थापकों में से एक राजा ढाले का मंगलवार को उनके आवास पर निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। वह 78 वर्ष के थे। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि रोज की तरह सुबह उठने के बाद ढाले घर में ही फर्श पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
ढाले की बेटी गाथा ढाले फिलहाल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) की नेता हैं। महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले ढाले ने अन्य लोगों के साथ मिलकर 1972 में दलित पैंथर की स्थापना की थी। इन युवकों ने अमेरिका में अफ्रीकी अमेरिकियों के संगठन ब्लैक पैंथर से प्रभावित होकर संगठन बनाया। सामाजिक कार्यकर्ता होने के अलावा उन्होंने अपने विचारों और काम पर कई किताबें भी लिखी हैं। 
केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री और आरपीआई (ए) नेता रामदास अठावले ने ढाले के निधन पर शोक जताया। अठावले ने कहा कि ढाले मुझे इस संगठन (दलित पैंथर) में लेकर आए और मुझे प्रशिक्षित किया। उनका निधन व्यक्तिगत हानि है। ढाले का अंतिम संस्कार दादर के ‘चैत्य भूमि’ में बुधवार को होगा।

Related posts

ગુજરાત હિજરત : મોદી-શાહે રૂપાણીને ફટકાર લગાવી

aapnugujarat

कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पद से दिया इस्तीफा

aapnugujarat

महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना का कहर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1