Aapnu Gujarat
રમતગમત

धोनी के वेस्ट इंडीज दौरे पर जाने की संभावना नहीं

पूर्व कप्तान एमएस धोनी टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल क्रिकेट यानी एक दिवसीय या टी-२० मैच खेलते रहेंगे या फिर रिटायरमेंट ले लेंगे । सेमीफाइनल में हार के बाद वर्ल्ड कप में भारत का सफर खत्म होने के बाद से ही यह सवाल सभी क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में आ रहा है । जवाब क्या है, किसी को नहीं पता क्योंकि इस सवाल का जवाब तो सिर्फ धोनी ही दे सकते हैं । अब जब वर्ल्ड कप-२०१९ में टीम इंडिया का सफर खत्म हो चुका है और खिलाड़ी स्वदेश लौटने को हैं तो क्रिकेट प्रशासक उनसे धोनी से इस बारे में जवाब का इंतजार कर रहे है । टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड से भारत को स्तब्ध करने वाली हार मिली है । टीम वापस भारत आने के बाद वेस्ट इंडीज दौरे पर जाएगी । सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग १७ या १८ जुलाई को मुंबई में होनी है । इस मीटिंग में वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वोले ३ मैचों की टी-२०, ३ मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चुनाव होगा और वे जानते है कि धोनी वेस्ट इंडीज नहीं जाएंगे । वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन के भविष्य पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है और न ही दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत पर । धोनी के अलावा ये दोनों विकेटकीपर भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे है । दूसरी और कप्तान विराट कोहली सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को विंडीज के खिलाफ वनडे और टी-२० सीरीज में आराम दिया जा सकता है । अगर ऐसा होता है तो वे अगस्त में विडिंज के खिलाफ एंटीगुआ और जमैका टेस्ट के लिए जुडेंगे ।

Related posts

पेशावर जाल्मी के साथ पीएसएल में पदार्पण करेंगे डु प्लेसिस

editor

શૂટિંગ વિશ્વકપ : અપૂર્વી ચંદેલાએ જીત્યો વર્ષનો બીજો ગોલ્ડ

aapnugujarat

આર્જેન્ટિનાની ક્રોએસિયા વિરુદ્ધ ૩-૦થી હાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1