Aapnu Gujarat
રમતગમત

मेरा मन भारी है, आपका भी होगा : रोहित शर्मा

विश्व कप में रेकोर्ड ५ शतक लगाने वाले भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल में मिली हार पर भावुक टि्‌वट किया है । उन्होंने स्वीकार किया है कि टीम के तौर पर वह सही समय पर अपना बेहतर प्रदर्शन देने में नाकाम रहे । सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड से १८ रनों से हारकर भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है । देश और विदेश में बसे भारतीय फैन्स काफी निराश हैं । ऐसे में राहुल ने भी अपना दर्द साझा किया है । राहुल ने लिखा कि उनका मन भारी है । गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत के तीन टॉप बल्लेबाज केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्व कप सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड के खिलाफ १-१ रन पर आउट हो गए । ऐसा पहले किसी मैच में नहीं हुआ जब किसी टीम के पहले तीन बल्लेबाज १-१ रन पर आउट हुए हों । लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज नॉकआउट में पहली चुनौती का ही सामना नहीं कर सके । नतीजा यह हुआ कि २४० रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का शुरुआती बैटिंग ऑर्डर पुरी तरह से लड़खड़ा गया । एक समय भारत के ५ रन पर ३ विकेट गिर गए टीम के तौर पर अपना बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे । ३० मिनट के खराब क्रिकेट ने कप जीतने का हमारा मौका छीन लिया । मेरा मन भारी है और मैं जानता हूं कि आपका भी होगा । अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, घर से दुर यहां आप सब का काफी सपॉर्ट मिला ।

Related posts

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड से भिड़ेगा भारत

aapnugujarat

जोकोविच को हराकर फेडरर ATP फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे

aapnugujarat

આર્જેન્ટિનાની ક્રોએસિયા વિરુદ્ધ ૩-૦થી હાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1