Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ट्रंप को अकुशल बताने पर ब्रिटिश राजदूत को देना पड़ा इस्तीफा

अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत किम डारोक को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। डारोक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने इस्तीफे की पुष्टि की है। दरअसल, डारोक का एक ई-मेल लीक हो गया था जिसमें उन्होंने ट्रंप प्रशासन को लेकर नकारात्मक बातें कही थीं। विदेश मंत्रालय के अंडर सचिव सर साइमन मैकडॉनल्ड ने कहा, हम खुशकिस्मत हैं कि आपको दोस्त और सहयोगी के रूप में पाया। आप बेहतरीन हैं। आज सुबह मुझे सर किम डारोक का इस्तीफा स्वीकार करना पड़ा, जो मैं नहीं चाहता था। ब्रिटेन में अमेरिकी राजदूत किम डारोक का राजनयिक केबल लीक हुआ था जिसमें उन्होंने ट्रंप के प्रशासन को अकुशल और अयोग्य बताया था। 
ट्रंप यह सब सुन बिफर पड़े और उन्होंने यहां तक कह डाला कि वह डारोक से कोई नाता नहीं रखेंगे। ट्रंप के इस रुख को देखते हुए ब्रिटिश पीएम टरीजा मे ने संबंध सुधारने की कवायद शुरू कर दी थी। वहीं, विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने कहा था कि यह डारोक का निजी बयान है और इसका ब्रिटिश सरकार से कोई लेना देना नहीं है। ट्रंप ने केबल लीक की घटना के बाद कहा, ‘मैं राजदूत को नहीं जानता। अमेरिका में उन्हें कोई पसंद नहीं करता या उनके बारे में किसी के अच्छे विचार नहीं हैं। अब हम उनसे (राजदूत से) कोई संबंध नहीं रखेंगे।

Related posts

अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में हमला, 11 लोगों की मौत

aapnugujarat

મોદી સરકારની વિદાય બાદ ભારત-પાક સંબંધો સુધરશે : ઇમરાન ખાન

editor

पाक आतंकी संगठनों पर रोक लगाने में नाकाम, FATF ग्रे लिस्ट में ही रखेगा नाम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1