Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

जनरल मोटर्स के डीलर्स की कंपनी को कोर्ट में घसीटने तैयारी

शेवरले ब्रैंड की कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स के डीलर कंपनी को अदालत में घसीटने की तैयारी कर रहे हैं । कंपनी के भारत स्थित ज्यादातर डीलर कंपनी के खिलाफ सामूहिक रुप से मुकादमा करने की संभावनाएं तलाश रहे हैं । कंपनी ने इस साल के अंत से भारत में अपने वाहनों की बिक्री बंद करने का फैसला लिया हैं । डीलरों का कहना है कि इसके बदले में उन्हें बहुत कम मुआवजे की पेशकश की गई हैं । भारत में जनरल मोटर्स के ९६ डीलर कंपनी की मुआवजे की पेशकश से नाराज हैं । ये डीलर देशभर में १४० शोरुम चलाते हैं । उनका कहना है कि उन्हें शोरुम में किए गए निवेश के एवज में केवल १२ प्रतिशत मुआवजे की पेशकश की गई हैं । उनका कहना है कि शोरुम बंद होने से करीब ९५०० लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा । कंपनी से जुड़े डीलरों का यह भी कहना है कि शोरुम बंद होने से करीब ९५०० लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा । कंपनी से जुडे डीलरों का यह भी कहना हैं कि मौजूदा ग्राहकों के सामने बाद में कारों के रखरखाव की समस्या खड़ी होगी । ज्यादातर डीलर मानते हैं कि जनरल मोटर्स के भारतीय बाजार से हटने के बाद वह केवल पुराने वाहनों की मरम्मत अथवा रखरखाव का काम नहीं करेंगे । ओटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन फेडरेशन के अध्यक्ष जॉन पॉल कुट्टूकरन ने कहा२ कि करीब ५० डीलरों ने असोसिएशन से संपर्क किया हैं और कंपनी को अदालत में घसीटने की अपनी योजना से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि हम भी अमेरिका में कंपनी के खिलाफ मामला दायर करने की संभावना तलाश रहे हैं । जनरल मोटर्स काफी बड़ाी कंपनी हैं इसलिए हमे पहले यह देखना होगा कि इस तरह का कदम उठाना व्यवहारिक होगा अथवा नहीं, यदि यह संभव होगा तो हम कदम उठाएगे ।

Related posts

જીએસટી : ત્રણની જગ્યાએ એક રિટર્ન ભરવાની છુટ મળી શકે

aapnugujarat

अमरीका और ईरान तनाव में रिस्क लेने की हिम्मत रखें निवेशक

aapnugujarat

કોર્પોરેટ ટેક્સ ઘટાડીને ૨૫ ટકા કરવાની ખાતરી અપાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1