Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ट्रंप को अयोग्य बताने वाले ब्रिटिश राजदूत डरोच को थेरेसा का समर्थन

अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत सर किम डरोच का मेल मीडिया में लीक होने के बाद भी उन्हें ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे का पूरा समर्थन प्राप्त है। डाउनिंग स्ट्रीट ने स्काई न्यूज चैनल के हवाले से अपनी रिपोटर् में लिखा है कि श्री डरोच को ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पूरा समर्थन हासिल है। पीएम थेरेसा के प्रवक्ता ने कहा, हमने अमेरिका को स्पष्ट कर दिया है कि मेल का लीक होना कितना दुर्भाग्यपूर्ण? चयनात्मक निष्कर्ष वाली बातें लीक होना निकटता और उस सम्मान को प्रतिबिंबित नहीं करता है जिसमें हम संबंध रखते हैं।
साथ ही हमने राजदूतों द्वारा अपने देश में राजनीति के ईमानदार और अप्रमाणित आकलन प्रदान करने के महत्व को भी रेखांकित किया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत सर किम डरोच का एक मेल लीक हुआ है, जिसमें उन्होंने ट्रंप को ‘अनाड़ी और अयोग्य करार दिया है।

Related posts

સાઉદી પ્રિન્સ જુગારમાં હાર્યા પાંચ પત્ની

aapnugujarat

फ्रांस ने कोरोना से निपटने के लिए आपातकाल किया घोषित

editor

બ્રિટનમાં હુમલાના સંબંધમાં હજુ સુધી ૮ લોકોની ધરપકડ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1