Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गीता रबारी प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं

लेखक अमीश त्रिपाठी और गुजरात की लोक गायिका गीता रबारी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी से भेंट की । हाल ही में लंदन के नेहरू सेंटर के निदेशक बनाये गये त्रिपाठी ने भेंट के दौरान मोदी को अपनी साहित्यिक कृतियों की प्रतियां सौंपी । यह सांस्कृतिक केंद्र भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के तत्वाधान में काम करता है । प्रधानमंत्री ने ट्‌वीट किया, उनकी कृतियों की प्रतियां हासिल कीं, जो पूरे देशभर में व्यापक रूप से पढ़ी जा रही हैं । उनके लेखन ने भारत के समृद्ध अतीत एवं संस्कृति के बारे में गहरी जिज्ञासा पैदा की है । उन्हें शुभकामनाएं । त्रिपाठी कई बेस्टसेलर पुस्तकों के लेखक हैं । उनकी पुस्तकों में ‘सीक्रेट ऑफ नागाज’ है । रबारी ने भी प्रधानमत्री से मुलाकात की और उन्हें पारंपरिक गुजराती पगड़ी भेंट की । मुलाकात के बाद मोदी ने टि्‌वटर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं । उन्होंने टि्‌वटर पर लिखा, मुझे याद है कि जब वह बच्ची थी तब मैंने उसे गायन के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया था, और आज मुझे उससे बातचीत करने का मौका मिला । उसके अनुभवों के बारे में जानना अभूतपूर्व रहा । उन्होंने कहा, गीता रबारी जैसे लोग समाज को प्रेरित करते हैं । सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाली गीता ने गायन को लेकर अपने जुनून के प्रति समर्पित किया और उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । उन्होंने लिखा, गुजराती लोक संगीत को किशोरों के बीच लोकप्रिय बनाने की उसकी कोशिश से मैं बहुत प्रभावित हूं । उसके भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं ।

Related posts

फाइनेंस कंपनी में लूट के प्रयास मामले में रिवाल्वर दिलाने में मदद करने वाले कॉन्स्टेबल की गिरफ्तारी

aapnugujarat

મતદાન જાગૃતિ અભિયાન અંતર્ગત હિંમતનગરમાં રેલી યોજાઈ

editor

વિરમગામ સામુહિક આરોગ્ય કેન્દ્ર ખાતે ચામડીના રોગનો નિઃશુલ્ક નિદાન કેમ્પ યોજાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1