Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अमित शाह ने इनकम टैक्स फ्लाईओवर का किया उद्‌घाटन

केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे । यहां उनका भव्य स्वागत किया गया । केन्द्रिय गृहमंत्री और भाजप के प्रमुख अमित शाह अहमदाबाद विमान मथक पर पहुंचे तब उनका गुजरात के मुख्य विजय रुपाणी, नायब मुख्यमंत्री नीतिन पटले और अन्यो ने स्वागत किया था । अमित शाह ने अहमदाबाद में आयकर फ्लाईओवर का उद्‌घाटन किया । जहां काफी संख्या में लोग भी उपस्थित रहे थे । अमित शाह का भव्य स्वागत भी किया गया था । गृह मंत्री का पद संभालने के बाद यह उनकी राज्य की यात्रा है । उनकी यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया था । फ्लाईओवर के उद्धाटन के बाद शहर के लोगों को काफी राहत होगी । फ्लाईओवर के उद्धाटन के बाद अमित शाह ने डीके पटेल हॉल का उद्‌घाटन भी किया था और गुजरात विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था । भाजपा के मीडिया संयोजक प्रशांत वाला ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अहमदाबाद यात्रा व उनके अभिवादन की तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय पर भाजपा के नेताओं की बैठक बुलाई गई थी ।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी ने इसमें पार्टी नेताओं को शाह के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेताओं व कार्यकर्ताओं की विविध कायोर्ं के लिए जिम्मेदारी तय की गई थी । लोकसभा चुनाव २०१९ में भाजपा को ३०३ सीटें दिलाने के लिए जीएमडीसी मैदान में गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता व नेता अमित शाह का सम्मान करेंगे । गुरुवार सुबह अमित शाह सपरिवार भगवान जगन्नाथ की आरती में शामिल होंगे ।

Related posts

કડી તાલુકાનાં ટાંકિયા ગામે પ્રાથમિક શાળાનાં તેજસ્વી તારલાઓનું સન્માન કરતાં ‘આપણું ગુજરાત’નાં તંત્રી દેવેન વર્મા

aapnugujarat

શાહપુરમાં ભીષણ આગના લીધે અંધાધૂંધી સર્જાઈ

aapnugujarat

લદ્દાખ હિંસા : કડીમાં વિશ્વ હિંદુ પરિષદ દ્વારા વીર શહીદોને શ્રદ્ધાંજલિ અપાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1