Aapnu Gujarat
રમતગમત

रोहित जानते हैं कब प्रहार करना है, कब पारी बनानी है : श्रीकांत

भारत के पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि वह अपनी जिम्मेदारी को जानते हैं और उन्हें पता है कि पारी कैसे बनाई जाती है । रोहित इंग्लैंड ऐंड वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप में अब तक चार शतक जड़ चुके हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं । श्रीकांत ने आईसीसी के अपने कॉलम में लिखा, विश्व कप के किसी एक संस्करण में शानदार चार शतक एक असाधारण बात है । किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में उन्होंने कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है । मुझे लगता है कि बांग्लादेश के खिलाफ भी वह आसाधारण थे । पूर्व क्रिकेटर ने कहा, आप सलामी बल्लेबाज से इससे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते ।
रोहित जानते हैं कि कब आक्रामक खेलना है और कब शांत रहकर पारी को आगे बढ़ाना है । वह इस मैच में शुरू से ही आक्रामक थे और उनके १०४ रन ने भारत को लय प्रदान की । उन्होंने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो शतक जड़ा था, वह इसके विपरीत था । हालांकि दोनों अलग तरह की पारियां थीं लेकिन दोनों ही समान रूप से अहम थीं । श्रीकांत, लोकेश राहुल के प्रदर्शन से भी काफी प्रभावित दिखे । उन्होंने कहा, मैं राहुल के प्रदर्शन से भी काफी प्रभावित हूं । उन्होंने अच्छी शुरुआत की । उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ७७ रन बनाए और मुझे पूरा भरोसा है कि जल्द ही वह शतक बनाएंगे । उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो रही है और वह शीर्ष क्रम में एक और अहम खिलाड़ी बन रहे हैं ।

Related posts

टी-10 : अब कलंदर्स टीम के लिए खेलते नजर आएंगे अफरीदी

aapnugujarat

I will take tips from McKenzie to tackle Ashwin-Jadeja : Mithun

aapnugujarat

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1