Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

AES को लेकर कुशवाहा ने शुरू की ‘नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ’ पदयात्रा

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एईएस को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने आज राज्य सरकार के खिलाफ मुजफ्फरपुर से पदयात्रा शुरू की है, जिसे ‘नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ’ का नाम दिया गया है। मुजफ्फरपुर के शाहिद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से माल्यार्पण के बाद पदयात्रा शुरू की गई। 5 दिनों तक चलने वाली यह पदयात्रा पटना जाकर खत्म होगी। कुशवाहा ने कहा कि बिहार में मासूमों की लगातार हो रही मौतों की वजह से उन्हें आंदोलन शुरू करना पड़ा है। नीतीश सरकार ने 14 साल के शासन में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। इसके साथ ही दोनों ही सरकारों ने यह भी नहीं बताया है कि अगले साल मार्च तक की गई घोषणा पूरी कर ली जाएगी कि नहीं। कुशवाहा ने कहा कि बिहार में डॉक्टरों के पद खाली हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार अपना चेहरा बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम के इस्तीफे को लेकर आंदोलन चलता रहेगा।

Related posts

NITI Aayog clears proposal on artificial intelligence

aapnugujarat

પદ્માવતીને લઇ દરમિયાનગીરી કરવા કેન્દ્ર સરકારનો ઇન્કાર

aapnugujarat

FPI દ્વારા ફેબ્રુઆરી માસમાં ૧૦૦૦૦ કરોડ પરત ખેંચાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1