Aapnu Gujarat
રમતગમત

दबाव में अच्छा प्रदर्शन करती है पाकिस्तानी टीम : सरफराज

सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों में इजाफा होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि उनकी टीम दबाव में अच्छा प्रदर्शन करती है । बाबर आजम ने दबाव में नाबाद शतक जड़ा, जिससे पाकिस्तान ने बुधवार को वर्ल्ड कप में न्यू जीलैंड के अजेय अभियान को थामते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की । सरफराज ने मैच के बाद कहा, आज के नतीजे देखकर अच्छा लगा । पाकिस्तानी टीम जब भी दबाव में होती है तब अच्छा प्रदर्शन करती है । शुरुआती मैचों में टीम की हार के बाद कप्तान को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था । टीम ने इसके बाद साउथ अफ्रीका को हराकर वापसी की और फिर न्यू जीलैंड को भी शिकस्त दी । सरफराज ने एजबस्टन के दर्शकों का भी आभार जताया । कप्तान का हालांकि मानना है कि टीम को अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत है । उन्होंने कहा, क्षेत्ररक्षण महत्वपूर्ण है लेकिन आज से पहले हमने अच्छा क्षेत्ररक्षण नहीं किया था और हमारे अभ्यास सत्र में अपने इस पर कड़ी मेहनत की । सरफराज ने कहा, यह शानदार टीम प्रयास है । (मोहम्मद) आमिर ने जिस तरह शुरुआत की और फिर शाहीन (शाह अफरीदी) ने… बीच के ओवरों में शादाब (खान) और फिर जिस तरह बाबर और हारिस (सोहेल) ने बल्लेबाजी की । उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैंने जिन पारियों को देखा है उनमें बाबर ने सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली है । यह आसान पिच नहीं थी और हम पूरे ५० ओवर खेलना चाहते थे । हारिस जिस तरह दबाव से निपटा उसके लिए उसे भी श्रेय जाता है । मौजूदा अभियान और १९९२ के अभियान के बीच तुलना के बारे में पूछे जाने पर सरफराज ने कहा, हम १९९२ विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे । हम यहां एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं । एक टीम के रूप में हम आश्वस्त हैं और उम्मीद करते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।’

Related posts

મુંબઇ અને રોયલ ચેલેન્જર્સ વચ્ચે આજે ખરાખરીનો જંગ

aapnugujarat

આઈપીએલ : આજે મુંબઈ – દિલ્હી ડેરડેવિલ્સ વચ્ચે રોમાંચક જંગ : બપોરે ૪ વાગ્યાથી જીવંત પ્રસારણ

aapnugujarat

मैं भारत के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकता हूं : रैना

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1