Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस से सभी पद से इस्तीफा दे दिया है, सदस्य पद से नहीं : अल्पेश ठाकोर द्वारा हाईकोर्ट में हलफनामा में खुलासा

कांग्रेस से चुने गये अल्पेश ठाकोर को विधायक पद से अयोग्य ठहराने के मामले में कांग्रेस ने हाईकोर्ट में की गई रिट अर्जी की सुनवाई में गुरुवार को अल्पेश ठाकोर की तरफ से हलफनामा पेश किया गया और उन्होंने कांग्रेस के सदस्य पद से इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन पदाधिकारी पद से इस्तीफा दिए जाने का चौंकाने वाला खुलासा किया गया । इसके साथ-साथ इसका यह इस्तीफा व्हाट्‌सएप के माध्यम से वायरल हुआ और इसी वजह से इसमें उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं बन रही होने से उनको अयोग्य ठहराने का भी कोई प्रश्न पैदा नहीं होता है यह बचाव पेश किया गया । हाईकोर्ट के जस्टिस एसआर. ब्रह्मभट्ट और जस्टिस एपी. ठाकर की खंडपीठ ने अल्पेश का हलफनामा रेकॉर्ड पर लेने के बाद केस की आगे की सुनवाई आगामी दिनों में मुकर्र की गई थी । कांग्रेस द्वारा अल्पेश ठाकोर को राधनपुर के विधायक पद से अयोग्य ठहराने के लिए की गई पीटिशन में यह मुद्दा पेश किया गया कि, अल्पेश ठाकोर ने अप्रैल महीने में कांग्रेस से आधिकारिक रूप से इस्तीफा दे दिया है और फिर भी वह विधायक पद पर गलत तरीके से चालू रहे है । । यह पूरे मामले में कांग्रेस द्वारा विधानसभा अध्यक्ष से पेशकश करके अल्पेश ठाकोर को अयोग्य ठहराने की मांग की गई थी लेकिन अध्यक्ष द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाकर अल्पेश ठाकोर को अयोग्य नहीं ठहराया गया है । जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह अर्जी करने की पड़ी है । कांग्रेस की तरफ से की गई पेशकश और मांग के प्रति तीन दिन में विधानसभा अध्यक्ष को निर्णय लेने के लिए और अल्पेश ठाकोर को राधनपुर के विधायक के तौर पर अयोग्य ठहराने के लिए अर्जी दी गई थी । इस दौरान अल्पेश ठाकोर द्वारा हलफनामा पेश करके यह खुलासा किया गया कि, उसने कांग्रेस के सदस्य पद से इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन कांग्रेस से सभी सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था । लेकिन इस्तीफे की बात जिस व्हाट्‌सएप के माध्यम से वायरल हुआ इसमें उनकी कोई गलती नहीं है और इसी वजह से इसमें उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है ।

Related posts

ગીર ફાઉન્ડેશન, ગાંધીનગર ખાતે વેટલેન્ડ વિકાસ સંદર્ભે નિષ્ણાતો-તજજ્ઞોની હાજરીમાં ચાર દિવસીય સામૂહિક ચિંતનનો પ્રારંભ

aapnugujarat

વડોદરામાં રાષ્ટ્રીય સફાઇ કર્મચારી આયોગના અધ્યક્ષશ્રીએ સફાઇ કર્મીઓની રજૂઆતો સાંભળી

aapnugujarat

OBC માં પાટીદાર સમાજનો સમાવેશ કરો : Hardik Patel

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1