Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मेहुल की नागरिकता रद्द होने को लेकर सवाल पर टिप्पणी करने से विदेश मंत्री ने किया इनकार

पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी मामले में आरोपी मेहुल चौकसी की एंटीगा की नागरिकता रद्द किए जाने की खबरों के सवाल पर जयशंकर ने कहा कि ‘मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगा। विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने मंगलवार को भारत और चीन के रिश्तों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बीते साल पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति (शी जिनपिंग) से वुहान में मुलाकात की थी।
इस दौरान दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई। जयशंकर ने कहा, ‘इस बात की संभावना है कि इस साल शि जिनपिंग भारत आएंगे। बीती मुलाकात के बाद हमारे रिश्तों में और मजबूती आई है। मैं खुद चीन जाऊंगा लेकिन अभी तक तारीख निश्चित नहीं है। 
भारतीय जनता पार्टी के नेता जयशंकर ने अमेरिकी विदेश सेक्रेटरी के भारत दौरे पर, दोनों देशों के बीच व्यापार मसले पर कहा कि, निश्चित तौर पर व्यापार के मसलों पर बातचीत होगी। हमारे अपने हित हैं और उनके हित अपने हैं। कई बार वह हमारे परिधि में होते हैं तो कभी नहीं। इन्हीं हितों के बीच एक समान जगह तलाशना ही कूटनीति है।

Related posts

आधार नहीं उन्हें भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा : नड्डा

aapnugujarat

ડિપોઝિટર્સ પાસે રૂા.૧૦ના સિક્કાઓ સ્વીકારવાનો બેંકોનો ઈનકાર!! બેંકોની દાદાગીરી સામે લોકો લાચાર

aapnugujarat

ઑગસ્ટા વેસ્ટલેન્ડ કેસ : ક્રિશ્ચિયન મિશેલની જામીન અરજી કોર્ટે ફગાવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1