Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

राकेशन झुनझुनवाला ने ढाई महीने में सिर्फ 1 कंपनी के शेयर से कमाए 915 करोड़ रुपए

ढाई महीने से भी कम समय में अगर किसी एक कंपनी के शेयरों में निवेश कर कोई परिवार 915 करोड़ रुपए की कमाई कर ले तो उसे शायद आप शेयर बाजार का जादूगर ही मानेंगे। जी हां, राकेशन झुनझुनवाला को यूं ही नहीं भारत का वॉरेन बफे कहा जाता है। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर टाइटन कंपनी के शेयरों में मार्च से अब तक करीब 915 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। फिलहाल झुनझुनवाला कपल ने इस ज्वैलरी-घड़ी निर्माता कंपनी में 8040 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा है। राकेश झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही के अंत तक टाइटन में 5.07 करोड़ शेयर यानी 5.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रखी थी। टाइटन के एक शेयर की कीमत 29 मार्च, 2019 को 1141.05 रुपए थी। मंगलवार को शेयर अपनी सर्वकालिक ऊंचाई को छूता हुआ 1287.55 रुपए तक पहुंच गया। उनकी पत्नी ने इस दौरान टाइटन में 1.16 करोड़ शेयर यानी 1.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रखी थी। राकेश झुनझुनवाला ने साल 2002-2003 में सिर्फ 3 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से टाइटन के 6 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।

Related posts

चीन को 4 हजार करोड़ का झटका

editor

FPI દ્વારા ડેબ્ટમાં ૧૦૦૦૦ કરોડથી વધુનું મૂડીરોકાણ થયું

aapnugujarat

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश बना

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1