Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

छत्तीसगढ़ के जंगल में 12 हिरणों की मौत

मुरुम खदान में भरे पानी पर किसी ने कीटनाशक डाल दिया था। जंगल किनारे स्थित खदान में भरे इस पानी को पीने से बारह हिरणों की मौत ही गई है। मामले की जांच में वन विभाग जुट गया है। मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के नगरी ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहलाई में एक ठेकेदार मुरुम खदान का संचालन कर रहा है। वहां बारिश से पानी भरा हुआ था।
कुछ असामाजिक तत्वों ने पानी में कीटनाशक मिला दिया था। 7 जून की रात जब गर्मी से व्याकुल हिरण प्यास बुझाने जंगल से लगे मुरुम खदान में भरे पानी को पिया, तो 12 हिरण मर गया। बहरहाल वन विभाग घटना की जांच में जुट गया है। खदान का संचालन कौन कर रहा था, और किसने पानी में जहर मिलाया है, इस बात की जांच की जा रही है।

Related posts

भारत में 24 घंटों में कोरोनावायरस के 80,472 नए मामले

editor

પેટ્રોલ-ડીઝલમાં ૬ મહિનામાં અધધ વધારો સામે વપરાશમાં પણ વધારો

editor

આંધ્રપ્રદેશ બાદ બિહારની વિશેષ દરજ્જાની માંગણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1