Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मेट्रो ट्रेन के शहर में ३२ स्टेशन बनाने की तैयारी शुरु

महत्वपूर्ण ऐसे अहमदाबाद-गांधीनगर के बीच मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में अहमदाबाद शहर में कुल ३२ स्टेशन बनाने की तैयारी जारी हैं । अहमदाबाद में प्रति स्टेशन के बीच कम से कम १.३ किमी का अंतर रखने का निर्णय लिया गया हैं । मिली जानकारी के अनुसार हाल अहमदाबाद शहर के वस्त्राल से एपरल पार्क तक का मेट्रोरुट किसी भी हालात में राज्य में आने वाले समय में आयोजित विधानसभा चुनाव से पहले ट्रायल बेइज पर शुरु करने के लिए तैयारी शुरु कर दी गई हैं । लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में दो साल बाद मेट्रो पूरी तरह से कार्यरत हो सकेगी । उसमें नोर्थ-साउथ और इस्ट वेस्ट कोरिडोर का कार्य काफी महत्वपूर्ण होगा । मेट्रो रेल के आयोजन के लिए जो निर्णय लिया गया हैं । उसमें अहमदाबाद शहर में मेट्रो रेल के लिए कुल मिलाकर ३२ स्टेशन बनाए जाएगे । यह सभी स्टेशनों के बीच कम से कम १.३ किमी का अंतर रखा जाएगा । इस्ट-वेस्ट कोरिडोर में अहमदाबाद शहर के थलतेज से एपीएमसी वासणा तक के इलाके को शामिल किया जाएगा । जबकि नोर्थ-साउथ कोरिडोर में शहर के एपीएमसी वासणा से मोटेरा तक के इलाके को शामिल किया जाएगा । शाहपुर इलाके में मेट्रो ट्रेन को अन्डरग्राउन्ड चलाने का आयोजन मेट्रो प्रोजेक्ट द्वारा किया या हैं । शहर में स्थित पुरानी हाईकोर्ट का बिल्डिंग यह दोनों कोरिडोर के लिए इन्टर चेइन्ज बनेगा । अहमदाबाद में इस्ट वेस्ट से अधिक परेशानी नोर्थ साउथ कोरिडोर के निर्माण के समय हो सकती हैं ।क्योंकि इस कोरिडोर में मेट्रो को पहले दो मुख्य ब्रिज से पार करनी पड़ेगी । मेट्रो को यह ब्रिज से दौड़ाने ब्रिज से उपर १५ मीटर की हाईट से मेट्रो दौडाने की योजना तैयार की जा रही हैं ।

Related posts

કોંગીમાં સામેલ બદલ હાર્દિકને અલ્પેશ કથીરિયાના અભિનંદન

aapnugujarat

ગુજરાત ભાજપે ડિજિટલ વોરિયર્સ અભિયાનની શરૂઆત કરી

aapnugujarat

સુરતના ડાયમંડ ઉદ્યોગને ૧,૦૦૦ કરોડનું નુકસાન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1