शीलज में स्थित आनंदनिकेतन स्कुल द्वारा अभिभावकों को भेजे गए मेसेज को लेकर भारी विवाद शुरु हुआ हैं । स्कुल के सत्ताधिकारियो द्वारा अभिभावको को मेसेज कर स्कुल शुरु हुई होने की जानकारी दी गई हैं । लेकिन इसके साथ मेसेज में जिन विद्यार्थियों ने नये शैक्षणिक सत्र की फीस भरी हो उनको स्कुल आने की बात कहने पर अभिभावकों में नाराजगी दिखाई दे रही हैं । दूसरी तरफ कई अभिभावकों द्वारा अभी फीस नहीं भरी गई हैं एसे में स्कुल द्वारा किए गए इस मेसेज में वह उलझन भरी स्थिति मे हैं । इतना ही नहीं आनंदनिकेतन स्कुल के सत्ताधिकारियो द्वारा देरी से फीस भरने वाले अभिभावकों से प्रतिदिन ७५ रुपये के अनुसार लेइट फीस वसूलने की शुरुआत करने पर अभिभावको में भारी रोष देखने मिला हैं । अभिभावकों ने स्कुल के सत्ताधिकारियों के रवैये की निंदा की हैं । मिली जानकारी के अनुसार शीलज स्थित आनंदनिकेतन स्कुल द्वारा अभिभावकों को एक मेसेज भेजा गया था । जिसमें अभिभावकों को जानकारी दी गई हैं कि १२ जून २०१७ से स्कुल शुरु हो रही हैं । साथ ही स्पष्टता की गई थी कि जिन विद्यार्थियों ने नये शैक्षणिक सत्र की फीस भरी हो वही विद्यार्थी स्कुल में उपस्थति हो । स्कुल के आचार्य फाल्गुनी त्रिवेदी के नाम के साथ मेसेज के बाद अभिभावको में चर्चा देखने मिली । जिसके बाद अब फीस भरनेवाले अभिभावकों से स्कुल के सत्ताधिकारियों द्वारा प्रति दिन ७५रुपये के अनुसार लेइट फीस वसूलने की शुरुआत करने पर अभिभावकों ने आक्रोशित रवैया अपनाया हैं ।