Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मद्रास आईआईटी में ५० छात्रों ने की बीफ पार्टी

बीफ बैन का मामला तूल पकडने लगा है । अब केरल के बाद तमिलनाडु में भी केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में बीफ पार्टी का आयोजन किया गया । सरकार के प्रति विरोध दर्शाते हुए आईआईटी मद्रास के करीब ५० छात्रों ने बीफ फेस्टिवल में हिस्सा लिया । बूचडखानों व मवेशियों की बिक्री पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के प्रति विरोध में यह फेस्टिवल आईआईटी मद्रास कैम्पस में आयोजित किया गया था । जारी किए गए तस्वीर में छात्रों को कैम्पस के लॉन में बैठकर बीफ खाते हुए देखा जा सकता है । केरळ में सीपीआई(एम) व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बीफ फेस्टिवल के आयोजन के बाद तमिलनाडु में भीड यह आयोजन हुआ । जानकारी के मुताबिक आईआईटी कैम्पस में करीब ५० छात्रों ने बीफ पार्टी की । पार्टी कब हुई अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है । वहीं राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने ३१ मई को बैन के विरोध में चेन्नाई में प्रदर्शन करेंगे । उन्होंने कैंटल स्लॉटर बंद करने के राज्य और केन्द्र सरकार के फैसले को अनुचित बताया है । केरळ के कन्नुर में कांग्रेस की युवा इकाई के कुछ कार्यकर्ताओं ने पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगने के विरोध में सार्वजनिक रूप से एक जानवर का वध किया था । प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को बीफ फेस्ट का नाम दिया था । इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता रिजिल मुकुलटी और उसके सहयोगियों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया था । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से इस घटना की निंदा किए जाने के बाद केरळ कांग्रेस ने दो कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है । हालांकि केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने भी केन्द्र सरकार के इस प्रतिबंध पर गुस्सा निकाला हैं ।

Related posts

રાહુલ ગાંધી છેલ્લા ૧૦ વર્ષમાં કર્ણાટકના ૩૦ જિલ્લા ધમરોળનારા તેઓ પ્રથમ કોંગ્રેસ અધ્યક્ષ બન્યા

aapnugujarat

अब ट्रेनों में लगाई जाएगी एटीएम जैसी फूड वेडिंग मशीनें

aapnugujarat

દલિત અને મહિલાઓ ઉપર અત્યાચાર મુદ્દે મોદી મૌન છે : રાહુલ ગાંધી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1