केरल में बीफ फेस्ट का मामला तूल पकडता जा रहा है । कांग्रेस ने बछडे काटने वाले अपने दोषी पार्टी नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है । यह कार्रवाई राहुल गांधी के घटना की निंदा किए जाने के एक दिन बाद हुई । कार्यकर्ताओं के निकाले जाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा । ऐसी हरकत करने वालों की कांग्रेस में कोई जगह नहीं है । इससे पहले शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में सार्वजनिक तौर पर यूथ कांग्रेस के सदस्यों द्वारा कथित रुप से बछडे को काटे जाने की कडी निंदा की थी । राहुल गांधी ने इस घटना को विचारहीन और नृशंस करार दिया है । उनका कहना था कि यह उनके लिए और उनकी पार्टी के लिए अस्वीकार्य हैं । उन्होंने ट्वीट किया, केरल में कल जो हुआ वह विचारहीन और नृशंस है और मुझे तथा कांग्रेस पार्टी दोनों के लिए पूर्णतः अस्वीकार्य हैं । मैं इस घटना की कडी निंदा करता हूं । केरल भाजपा के अध्यक्ष के राजशेखरन ने इस घटना का फोटो टि्वटर पर डालते हुए इसे निर्दयता का चरम बताया । उन्होंने कहा कि कोई भी सामान्य आदमी इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकता । राजग ने इस घटना को लेकर मंगलवार को विरोध दिवस मानने का फैसला किया है । मापका सांसद एमबी राजेश ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि अतार्किक तरीके के विरोध से बचा जाना चाहिए । ऐसी हरकत संघ परिवार की मदद करेगी । चौतरफा आलोचनाओं के बाद कांग्रेस ने इससे पल्ला झाड लिया है । दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों का पार्टी समर्थन नहीं करेगी । हालांकि बछडा काटकर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले युवा कांग्रेस कार्यकर्ता रिलीज माकुल्टी ने कहा कि हमें अपनी कार्रवाई पर अफसोस नहीं हैं । इस बीच भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने माकुल्टी और अऩ्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं । उधर, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि वह पशुओं को काटे जाने के लिए मवेशियों की बिक्री पर केंद्र के रोक के खिलाफ कानून बनाएंगे ।
પાછલી પોસ્ટ