Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज से सरकार का इन्कार

चेम्पियन्स ट्रोफी में ब्रिटेन की धरती पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले केन्द्र सरकार ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेले जाने को लेकर अपनी अहम राय दी है । खेल मंत्री विजय गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज का आयोजन नहीं हो सकता है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद जारी रहने तक क्रिकेट संबंधो को बहाल नहीं किया जा सकता । बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच दुबई में होने वाली बैठक को लेकर गोयल ने यह बात कही । गोयल ने सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि बीसीसीआई को सरकार से बात करने के बाद ही प्रस्ताव देना चाहिए । आतंकवाद और खेल साथ नहीं चल सकते । आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंध खराब होने के चलते द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के आयोजन भी नहीं हो रहे हैं । गौरतलब है कि दोनों टीमें रविवार को ब्रिटेन के एजबस्टन में आमने-सामने होंगी । चैम्पियन्स ट्रोफी में दोनों ही टीमों को ग्रुप बी में रखा गया है । इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी इसी ग्रुप में हैं । चारों धुरंधर टीमों की मौजूदगी के चलते इस ग्रुप को खासा कठिन माना जा रहा है । ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलेन्ड, इंग्लैन्ड और बांग्लादेश हैं ।

Related posts

ઉત્તર ભારતમાં અસહ્ય ઠંડી પડી શકે

editor

બ્લેક ફ્રાઈડે : સેંસેક્સમાં ૪૧૦ પોઇન્ટનો ઘટાડો

aapnugujarat

दिल्ली-एनसीआर : ‘गर्मी का कहर’, अभी नहीं मिलेगी राहत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1