Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मई में उल्टी दस्त के ७९२ केस दर्ज

अहमदाबाद शहर में से मलेरिया को खत्म करने के उद्देश से शुरु की गई हाउस टु हाउस सर्वेलन्स कार्य के विज्ञापनों के बीच अहमदाबाद शहर में २७ दिन के अंदर मलेरिया और उल्टीदस्त के कुल १५८७ केस दर्ज हुए है । गोमतीपुर और लांबा वोर्ड में कोलेरा का एक एक केस दर्ज हुआ है । मिली जानकारी अनुसार शहर के बोडकदेव इलाके में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी द्वारा पिछले सप्ताह अहमदाबाद को मलेरिया मुक्त करने अभियान का आरंभ कराया गया था । जिसके बाद मेयर ने नारणपुरा वोर्ड में स्थित गोपालनगर इलाके में मलेरिया का अभियान शुरु किया था । फिर भी अहमदाबाद शहर में इस महीने की शुरुआत से २७ मई तक मलेरिया के कुल मिलाकर ७९५ केस दर्ज हुए है । गत साल मई महीने में मलेरिया के कुल ६२२ केस दर्ज हुए थे । जिसकी तुलना में इस साल २७ दिन के अंदर गत साल से अधिक केस इसी साल दर्ज हुए है । शहर के कोट इलाके में दक्षिण के बहरामपुरा में पुरा दाणीलीमडा, पूर्व के गोमतीपुर, रखियाल समेत कइ इलाकों में पॉल्यूशन युक्त पानी आता होने की शिकायतों का निर्धारित समय में निराकरण नहीं होने से २७ मई तक शहर के विभिन्न इलाकों में उल्टी दस्त के कुल ७९२ केस दर्ज हुए है । तंत्र द्वारा शहर के लोगों को बिमारियों से मुक्त करने का प्रचार किया जा रहा है । शहर के गोमतीपुर और लांभा के इस महीने कोलेरा का एक एक केस दर्ज हुआ है । शहर में जलजनित बिमारियों में पीलिया के इस समय के दौरान कुल मिलाकर १५६ केस दर्ज हुए है । इसके साथ टाइफाइड के कुल १९२ केस दर्ज हुए हैं । अहमदाबाद में तापमान में लगातार वृद्धि होने के बावजूद भी डेंगू के मई महीने में ९ केस दर्ज हुए हैं । जहरीले मलेरिया के नव केस और चिकनगुनिया के चार केस दर्ज हुए है ।

Related posts

અમદાવાદ-હિંમતનગર હાઈવેના ટોલ ટેક્સમાં ઝીંકાયો વધારો

aapnugujarat

રાજ્યની આંગણવાડીઓના બાળકોને ગણવેશ વિતરણ કાર્યક્રમનો ઓનલાઇન શુભારંભ

editor

સુરેન્દ્રનગરમાં કોંગ્રેસમાં મોટો ભૂકંપ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1