Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में मई महीने में २३ दिन में आग लगने की १६६ कोल मिली

अहमदाबाद शहर में पिछले काफी समय से अधिकतम तापमान ४३ डिग्री के निकट दर्ज हुआ जा रहा है । इस स्थिति में इस महीने के २३ दिन में अहमदाबाद फायर ब्रिगेड को विभिन्न वजह से आग लगने की कुल मिलाकर १६६ कोल मिली है । इस कोल में अन्य आग की घटना के साथ कार में आग लगना, एसी या कूलर में आग लगना जैसी घटनाए बढ रही है । अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन की वार्षिक रिपोर्ट अनुसार अहमदाबाद शहर में साल २०१४ के मई महीने में आग के कुल २०९ कोल मिले थे । शहर के बाहर के २१ कोल मिलाकर इस साल के मइ महीने कुल २३० कोल फायर विभाग द्वारा एटेन् २०१६ड किये गए है । साल २०१६ के मई महीने में अहमदाबाद शहर की हद में फायर विभाग को आग की कुल मिलाकर २०२ कोल मिली थी । जबकि इस साल मई महीने की २३ तारीख तक कुल मिलाकर अहमदाबाद शहर में से फायर विभगा को १६६ आग लगने की कोल आ चुकी है । इस मुद्दे पर एडिशनल चीफ फायर ओफिसर राजेश भट्ट को पुछने पर उन्होंने बताया कि अहमदाबाद शहर में पिछले एक सप्ताह से पहले साल अस्पताल उसके बाद कठवाडा जीआईडीसी, मणिनगर मोस्को होटल, आरबी डेनिम समेत की बडी आग की घटनाएं हुई है । अहमदाबाद फायर ब्रिगेड को अहमदाबाद के विभिन्न इलाकों में से कार में आग लगने की, एसी या कूलर में आग लगने के भी कोल मिल रहे है । ऐसे कोल विभाग को मई महीने में कुल आठ मिले है । ऐसी घटनाओं की वजह नियमित सर्विस और वायरिंग की परेशानी माना जा रहा है । कार में आवश्यक एसेसरीज होने के बावजूद अन्य सुविधाएं करने के क्रेज के कारण शोर्टसर्किट से आग लगने की बात सामने आई है ।

Related posts

આપ-બીજેપી ટ્વીટર વૉર મામલે કોંગ્રેસ પણ ઝંપલાવ્યું, ગુજરાત અને દિલ્હી બન્નેની એજ્યુકેશન સિસ્ટમ ફેલ હોવાનો દાવો

aapnugujarat

સુરતમાં ધો.૧૦ની વિદ્યાર્થીનીએ જીવન ટૂંકાવ્યું

aapnugujarat

સૂર્યનગરમાં ક્રિકેટ મેચમાં આઉટ આપતાં તકરાર થઇ ચકલાસી પોલીસે 11 વિરૂદ્ધ ગુનો નોંધ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1