Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आफ्रिकन डेवलपमेन्ट बैंक की बैठक में डेलिगेट्‌स को फाफडा, जलेबी, ढोकला खिलाया जाएगा

आज से २६ मई तक गांधीनगर में आयोजित किए गए आफ्रिकन डिवेलपमेंट बैंक की बैठक के लिए राज्य यजमान बना है । ऐसे समय में इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे एक डजन से अधिक आफ्रिकन देशों के प्रतिनिधियों को नास्ते में फाफडे जलेबी और ढोकले दिए जाएंगे । अहमदाबाद शहर के ऐतिहासिक स्थलों की मुलाकात कर ले जाया जाएगा जिसमें हेरिटेज वोक भी शामिल है । मिली जानकारी के अनुसार २२ मई से २६ मई तक गांधीनगर महात्मा मंदिर में आफ्रिकन डिवेपलमेन्ट बैंक की खास बैठक का आयोजन किया गया है ।
इस बैठक में हिस्सा लेने एक डजन से अधिक आफ्रिकन देशों का डेलिगेट्‌स का आगमन हो गया है । उनको गुजराती चीजें पीरसी जाएगी । खमण, खांडवी, ढोकले और हांडवा तथा अन्य चीजे पीरसी जाएगी । पांच दिन तक चलने वाली बैठक में किस दिन क्या पीरसा जाए यह तय किया गया है । अहमदाबाद में रहने वाले डेलिगेट्‌स को अहमदाबाद कालुपुर स्वामिनारायण मंदिर से शुरु होती हेरिटेज वोक पर ले जाया जाएगा । हेरिटेज वोक में आते सभी स्थलों की साफ सफाई तंत्र द्वारा की गई है । यह डेलिगेट्‌स के लिए कुल मिलाकर ३०० कार की व्यवस्था भी तंत्र द्वारा की गई है जिसमें २०० कार हाईटेक रखी गई है । इसके साथे ही जो कार्यक्रम तय किया गया है उस अनुसार महमानों को शहर की हेरिटेज साइट पर ले जाया जाएगा । वहां अहमदाबाद ६०५ साल के इतिहास की जानकारी दी जाएगी । इसके लिए अंग्रेजी जानते लोगोें को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

Related posts

રાજ્યમાં ૭૧ આઈએએસ, ૫૦ આઈપીએસની જગ્યાઓ ખાલી

editor

રાજયના ૨૦૩ જળાશયો પૈકી ૦૪ હાઇ એલર્ટ  : સરદાર સરોવર (નર્મદા ડેમ)ની જળ સપાટી ૧૧૫.૦૨ મીટર

aapnugujarat

गोता, वाडज, राणिप में एएमसी द्वारा दो दिन का पानी कटौती से लोग परेशान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1