Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

शिक्षा क्षेत्र के कई सवालों पर प्रदर्शन, धरणे को मंजुरी नहीं

शहर के निजी, स्वनिर्भर स्कूल फीस नियमन कानून और इससे कडे अमल, संचालकों की अनियमितता, शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार समेत के सवालों पर परेन्ट्‌स एकता मंच द्वारा कल से तीन दिन के लिए शहर में धरने, रैली और प्रदर्शन कार्यक्रम की पुलिस सत्ताधिकारियों से मंजूरी मांगी गई थी । लेकिन पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्री मोदी और विदेशी डेलिगेट्‌स की मुलाकात समेत के कारण से यह रैली को मंजूरी नहीं देने पर विवाद शुरु हुआ है । पुलिस सत्ताधिकारियों द्वारा आज दोपहर ३.१० बजे शिक्षा क्षेत्र में बडी कह सके ऐसी तीन दिन की सरस्वती सम्मान कार्यक्रम के तहत गांधी के दिखाए रास्ते पर धरने, रैैली, प्रदर्शन के कार्यक्रम को मंजूरी देने से इन्कार किया गया जिसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी और आक्रोश देखने मिल रहा है । पुलिस सत्ताधिकारियों द्वारा इस निर्णय के खिलाफ पेरेन्ट्‌स एकता मंच के प्रमुख पूजा प्रजापति और उप प्रमुख प्रकाश कापडिया ने इस मामले में कानून में जाने की बात कही है । शिक्षा क्षेत्र के सवालों को लोगों खास तौर पर अभिभावकों को उनकी राय लेने से कोई नहीं रोक सकता । शिक्षा क्षेत्र में फिलहाल के महत्वपूर्ण सवालों को लेकर पेरेन्ट्‌स एकता मंच द्वारा २२ से २५ मई के दौरान सुबर ८ से शाम के ९ बजे तक शहर के प्रगतिनगर, बीआरटीएस के सामने मंडप और बेनर के साथ धरणा प्रदर्शन करने पुलिस से मंजूरी मांगी गई थी लेकिन पुलिस ने मंजूरी देने से साफ इन्कार कर दिया है ।

Related posts

રાધનપુરની શ્રી બી.જે.ગઢવી કોલેજમાં ‘શિક્ષણમાં કોમ્પ્યુટર’નો વિનિયોગ વિષય પર વિહંગાવલોકન યોજાયું

aapnugujarat

Students of Calorx Public School- Ghatlodiya celebrate Annual Day – ‘Digi Saga’ on the theme of Digital Learning

aapnugujarat

फीस निर्धारण को चुनौती की अर्जियों में जवाब पेश करने आदेश

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1