गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्ष बोर्ड की कारोबारी बैठक में आज राज्य में नई माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल शुरु करने मंजूरी देने कार्रवाई की गई थी । आखिर में राज्य में माध्यमिक की १०८ और उच्चतर माध्यमिक ३७ मिलाकर कुल नई २४६ स्कूलों को मंजूरी देने बोर्ड द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय किया गया है । जबकि माध्यमिक की २८२ और उच्चतर माध्यमिक की ९० मिलाकर कुल ३७२ नई स्कूलों शुरु करने की अर्जी नामंजूर की गई है । बोर्ड द्वारा आधिकारिक मंजुरी देने के बाद जिला प्रायमरी शिक्षाधिकारी (डीईओ) कचहरी द्वारा स्कूलों की जांच करने के बाद स्थायी तौर पर मंजुरी दी जाएगी । आगामी दिनों में बोर्ड की बैठक बुलाकर अन्य स्कूलों की मंजुरी की कार्यवाही पुरी की जाएगी । गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अब तक करीब ९ कारोबारी समिति की बैठक मिल चुकी है जिसमें माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को मंजूरी देने चर्चा हुई थी । राज्य में से नई स्कूल शुरु करने के लिए बडी संख्या में अर्जियां बोर्ड को मिली है जिसमें अब तक कारोबारी बैठक में कुल ६१८ अर्जियों पर सुनवाई पुरी हो चुकी है । राज्य में नई माध्यमिक स्कूलों के लिए ३९० अर्जियों पर और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए २२८ अर्जियों पर निर्णय लिया गया था । जिसमें राज्य में नई १०८ माध्यमिक स्कूल शुरु करने मंजूरी दी गई थी । जबकि उच्चतर माध्यमिक की १३८ स्कूलों को मंजूरी दी गई है । राज्य में कुल मिलाकर २४६ नई स्कूलों को शुरु करने बोर्ड द्वारा मंजूरी दी गई है । जबकि ३७२ अर्जियों को बोर्ड द्वारा नामंजूर किया गया है ।