Aapnu Gujarat
Uncategorized

पीएम के गुजरात दौरे के विरोध में हार्दिक ने कराया मुंडन

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात दौरे से ठीक एक दीन पहले विरोध जताते हुए मुंडन करवाया हं । इस मुंडन में ना सिर्फ हार्दिक पटेल बल्कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के ५० से ज्यादा सदस्य भी शामिल हुए । हार्दिक पटेल का कहना है कि प्रधानमंत्री ने जिस सौनी योजना की शुरुआत एक महीने पहले की थी, उसी योजना में आज पानी नहीं हैं । हार्दिक ने आरोप लगाया कि भाजपा और प्रधानमंत्री सिर्फ बड़ी बड़ी बाते करते हैं । हालांकि सच्चाई वहां कुछ ओर होती हैं । इसी लिए बोटाद में उसी जगह मुंडन करवाया हैं जहां प्रधानमंत्री पिछली बार आए थे । प्रधानमंत्री दो दिन के दौरे पर सोमवार को गुजरात आ रहे हैं । यहां वह कच्छ के भचाउ ओर गांधीधाम में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । मंगलवार को पीएम मोदी गांधीनगर आयेंगे और अफ्रिकन बैंक के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । हार्दिक पटेल ने कहा कि उन्होंने एक मिसकॉल ड्राइव शुरु किया हैं, जिसमें २ लाख से ज्यादा कॉल मिले हैं । किसान, महिलाएं और युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कैसे लड़ा जाये इन सभी मुद्दो को लेकर हम लोगों के बीच जा रहे हैं । हमारा मकसद है कि ५० लाख लोगों को इस मिसकॉल अभियान से जोड़े । भाजपा के वॉलिटियर की तरह हम भी ऐसे ही वॉलिटियर उनके सामने खड़े करने जा रहे हैं । एक माहौल था कि जब मोदी साहब निकलते थे तो लोग जमा होते थे, लेकिन आज वो माहौल नहीं रहा । २००२ और २००५ में जिन किसानों की जमीन गई हैं, उस कंपनी ने उन किसान के बच्चों तक को रोजगार नहीं दिया है । साफ है कि इस साल गुजरात में चुनाव होते हैं । ऐसे में पाटीदार आरक्षण आंदोलन अपना विरोध और मजबूत करता जा रहा हैं । हार्दिक पटेल ने पहले ही ये ऐलान कर दिया है कि इस बार चुनाव में पाटीदार, भाजपा के खिलाफ मैदान में उतरेंगे । पाटीदारों का विरोध भाजपा के लिए चुनाव मंे ही भारी पड़ सकता हैं ।

Related posts

જામકંડોરણામાં સી.સી.ટી.વી. કમાંડ એન્ડ કંટ્રોલ સેન્ટરનું જયેશ રાદડિયાના હસ્તે લોકાર્પણ

editor

કાંકરેજ તાલુકાના ખોડા ગામે રાજબાઇ માતાજીની તિથિની ઉજવણી કરવામાં આવી

editor

માધવપુર ઘેડમાં ભવ્ય મેળાની શરૂઆત : શ્રદ્ધાળુઓ ઉમટ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1