Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

फ्लिपकार्ट से मंगाया सोने का सिक्का : मिला खाली डिब्बा

ॉनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट से सोने का सिक्का मंगवाना बेंगलुरु के एक युवक को महंगा पड़ गया, जब उसे भेजा गया बॉक्स खाली निकला । प्राइवेट फर्म में काम करने वाले ३३ वर्षीय युवक ने फ्लिपकार्ट पर २० ग्राम का गोल्ड कॉइन ऑर्डर किया था । पीवीसी लॉजिस्टिक्स से उसे बदले में केवल एक खाली बॉक्स मिला । एचएएल पुलिस ने युवक की शिकायत पर फिल्पकार्ट और पीवीसी लॉजिस्टिक्स के खिलाफ धोखाधड़ी से जुड़ी एफआईआर दर्ज कर ली है । पुलिस के मुताबिक, एएचएएल के पास बसावानगर में रहने वाले अमित कुमार गर्ग ने बीते ८ दिसंबर को फ्लिपकार्ट से २० ग्राम का एक सोने का सिक्का ऑर्डर किया था और बदले में ६१,७५५ रुपयों का ऑनलाइन भुगतान किया था । गर्ग को पीवीसी लॉजिस्टिक्स के कर्मचारी ने २८ दिसंबर को उनका पार्सल लाकर दिया और उन्होंने डिलिवरी बॉय के सामने ही इसे खोला । वह देखकर हैरान रह गए कि बॉक्स में कोई गोल्ड कॉइन नहीं था । गर्ग ने डिलिवरी बॉय से इस बारे में पूछा तो उसने फ्लिपकार्ट हेल्पलाइन पर कॉल करने की सलाह दी ।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित गर्ग ने फ्लिपकार्ट को पेमेंट प्रुफ और डिब्बे की अनबॉक्सिंग का सीसीटीवी फुटेज भेजा जिसपर कंपनी ने कहा कि उनकी शिकायत कंफर्म की जाएगी । काफी वक्त बीतने के बावजूद कार्रवाई न होने पर गर्ग ने २१ जुलाई को पुलिस में इसकी रिपोर्ट लिखाई । पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस जांच कर रही है कि सिक्का किस स्तर पर गायब किया गया है और गर्ग तक क्यों नहीं पहुंचा । पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही जिम्मेदार लोगों से पुछताछ कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी ।

Related posts

વીડિયોકોનને લોનના મામલે આરબીઆઈની ઉંડી તપાસ

aapnugujarat

નોટબંધીને નોબેલ વિજેતા થેલરે બતાવી મોદી સરકારની મોટી ભૂલ

aapnugujarat

GST रिटर्न भरने करने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 30 नवंबर तक करें दाखिल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1