Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

जापान में लू से ६५ लोगों की जान गई

हाल ही में इतिहास की सबसे भंयकर बारिश के बाद बाढ़ झेलने वाला जापान पर अब गर्मी की मार पड़ रही है । सरकारी आंकड़ो के मुताबिक, मंगलवार तक बीते एक हफ्ते में जापान में लू से ६५ लोगों की जान चली गई है । इतना ही नहीं, लू से पीड़ित २२ हजार ६४७ लोगों को अस्पतालों में भर्ती भी कराया गया है । फायर ऐंड डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है । एजेंसी ने बताया कि वह साल २००८ से हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या दर्ज कर रही है और बीते दस सालों में इस बार सबसे ज्यादा मौंते हुई है । एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि जुलाई की शुरुआती से अब तक लू की चपेट में आने से ८० लोगों की मौत हो चुकी है और करीब ३५ हजार लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए है । मरने वालों में एक ६ साल का बच्चा भी है जो खेलने के बाद घर लौंटते वक्त बेहोश हो गया था । सरकार के प्रवक्ता योशिदे सुगा ने कहा, भंयकर लू ने देश को अपनी चपेट में ले लिया है, इसलिए स्कूली छात्रों को बचाने के लिए आपात कदम उठाने होंगे ।
सरकार ने कहा है कि वह सभी स्कूलों को वातानुकूलित बनाने के लिए फंड जारी करेगी । फिलहाल जापान के आधे सरकारी स्कूलों में ही एसी है । देश में गर्मी की छुट्टियां भी बढ़ाई जा सकती है । सोमवार को कुमागया शहर में तापमान ४१.१ सेल्यियस रहा । इसके अलावा तोक्यो के मेट्रो इलाके में तापमान ४० डिग्री सेल्सियस रहा । देश के अधिकांश हिस्सो में तापमान सामान्य से ज्यादा है ।

Related posts

अमेरिकी एयरलाइंस ने दिया आदेश, बोइंग 777 विमानों की होगी जांच

editor

हजारों पश्तूनों ने पाक विरोधी प्रदर्शन किया

aapnugujarat

WHO से 133 देशों को मिलेगी बेहद सस्ती कोरोना टेस्‍ट किट

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1